Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोध अनुसंधान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 03:01 AM (IST)

    लंबे समय तक ज्यादा काम महिलाओं के लिए खतरनाक ऐसी महिलाएं जो लंबे समय तक हफ्ते में 60 घं

    लंबे समय तक ज्यादा काम महिलाओं के लिए खतरनाक

    ऐसी महिलाएं जो लंबे समय तक हफ्ते में 60 घंटे या उससे ज्यादा काम करती हैं तो वे सजग हो जाएं। इनमें डायबिटीज, कैंसर और हृदय रोग होने की आशंका ज्यादा हो सकती है। एक नए अध्ययन में इसके प्रति आगाह किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता एलार्ड डेम्बे ने कहा कि खासतौर पर कई तरह की भूमिकाओं में रहने वाली महिलाओं पर काम का व्यापक दबाव रहता है। उनमें कई तरह की गंभीर बीमारियां अपना घर बना सकती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन महिलाओं ने तीन दशक से ज्यादा समय तक औसतन 60 घंटे काम किया उनमें डायबिटीज, कैंसर और हृदय रोग का खतरा तीन गुना अधिक पाया गया। इस अध्ययन में 7,500 से अधिक लोगों से बातचीत की गई और 32 साल के दौरान उनके काम के घंटों और गंभीर बीमारियों के बीच संबंध का विश्लेषण किया गया।

    ----------------------

    एंटीबॉडी के उच्च स्तर से हार्ट अटैक का खतरा कम

    खून में एंटीबॉडी का उच्च स्तर होना दिल के लिए बेहतर है। इससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम हो जाता है। यही नहीं एंटीबॉडी का स्तर पहले से दौरे को लेकर आगाह कर सकता है। यह दावा एक नए शोध में किया गया है।

    शोधकर्ताओं के अनुसार, खून में एंटीबॉडी के स्तर की जांच से हार्ट अटैक (दिल का दौरा) के खतरे का पता लगाया जा सकता है। शोध से पता चला है कि खून में इम्यूनोग्लोबिन जी (आइजीजी) एंटीबॉडी की मात्रा दिल के दौरे से रक्षा करती है। एंटीबॉडी का एक सामान्य प्रकार आइजीजी है और यह शरीर की बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण से रक्षा करता है। प्रमुख शोधकर्ता और ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन से जुड़े आर. खामीस ने कहा, आइजीजी के स्तर का मूल्यांकन करना आसान और सस्ता है। इससे दिल के दौरे के बारे में सटीक जानकारी पाने की नई राह खुल सकती है। -प्रेट्र

    --------------