मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दिलाई गई शपथ
जासं सोनभद्र विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गुरुवार को लोगो

जासं, सोनभद्र: विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गुरुवार को लोगों को शपथ दिलाई गई। अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इसको लेकर प्रशासन के साथ ही विभिन्न संगठन मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सदर ब्लाक के उरमौरा गांव में फिटनेस मंत्रा हेल्थ क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें क्लब के कोच आरएस पांडेय ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें ताकि मत प्रतिशत बढ़ सके। कहा कि लोकतंत्र में मतदान बहुत बड़ा हथियार होने के साथ ही बड़ा अधिकार भी है। इसका प्रयोग कर देश को सशक्त करने वाली सरकार बनाई जा सकती है।
इस मौके पर प्रांजलि सिंह, काजल, वंदना, लाल बहादुर, प्रशांत, सुनील, मनीष, सूर्यभान सिंह, राहुल, शोएब खां, अनुज आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।