होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने दायर की रिव्यू पिटीशन
जागरण संवाददाता, जालंधर नेशनल हाईवे से 500 मीटर की परिधि में आने वाले होटलों पर शराब परो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर
नेशनल हाईवे से 500 मीटर की परिधि में आने वाले होटलों पर शराब परोसने के मामले में नॉर्थ इंडिया होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की है। एडवोकेट हरीश साल्वे के माध्यम से दायर रिव्यू पिटीशन में दलील दी है कि मूल शिकायत में होटल एंड रेस्टोरेंट थे ही नहीं। ऐसे में होटल, रेस्टोरेंट एवं पब को सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश से अलग रखा जाए।
पंजाब होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह एवं महासचिव अमरवीर सिंह ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर सिंह से मांग की है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट का रिव्यू पिटीशन पर फैसला आता है, तब तक सरकार नगर निगम की सीमा में आने वाले मार्गो को डी-नोटिफाई कर होटल इंडस्ट्रीज को बचाने की पहल करे। हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, ओडिशा, राजस्थान सरकारों ने नेशनल हाईवे को डी-नोटिफाई कर वहां की इंडस्ट्रीज को डूबने से बचा लिया है।
महासचिव अमरवीर सिंह ने सवाल खड़ा किया कि कपूरथला रोड नेशनल हाईवे में शामिल है तो फिर बाबा खेल क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की लागत से सड़क नगर निगम क्यों बना रहा है? नकोदर की ओर से आने वाले ट्रकों का दिन में नकोदर चौक व ज्योति चौक की ओर आने पर रोक है। अगर ये मार्ग नेशनल हाईवे हेँ तो ट्रकों की एंट्री पर रोक क्यों? इस सड़क को निगम अपने खर्चे पर क्यों बनाता है। अगर ये सड़क निगम सीमा में हैं तो होटल व रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर रोक क्यों?
पूरा नवांशहर एक ही रोड पर
नवांशहर से पहुंचे होटलियर दलजीत सिंह ने सवाल उठाया कि पूरा नवांशहर एक ही रोड के किनारे बसा है, वही रोड हाईवे है, वही स्टेट वे और वही नगर पंचायत रोड है। यहां के लोग होटल कहां ले जाएं? यह स्पष्ट होना चाहिए।
रेटिंग को भी खतरा
होटल मैजेस्टिक ग्रांड के मो¨हदर पॉल ने कहा कि स्टार रेटेड होटल की पहली शर्त बार की होती है, अगर होटल में बार ही नहीं होंगे तो उसकी रेटिंग को ही खतरा पैदा हो जाएगा।
क्या है मूल मांग
पंजाब होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सरंक्षक परमजीत सिंह ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट की मूल भावना को ध्यान में रखा जाना चाहिए। ड्रंक एंड ड्राइव पर रोक लगे न कि शराब की बिक्री पर। वैसे भी होटल में शराब बिक्री नहीं होती है। वहां पर कोई बोतल खरीदने नहीं आता है। वहां मेहमानों को शराब परोसी जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।