Himachal Weather Today: बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा की संभावना; अलर्ट जारी
Himachal Weather Today हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 10 11 व 12 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आवश्यक सेवाएं जैसे यातायात पेयजल व बिजली आपूर्ति के बाधित होने की आशंका है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Weather Today: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 10, 11 व 12 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आवश्यक सेवाएं जैसे यातायात, पेयजल व बिजली आपूर्ति के बाधित होने की आशंका है।
आज और कल होगी बारिश
8 व 9 अगस्त को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश का अनुमान है। प्रदेश में सोमवार को धर्मशाला में सबसे अधिक 30.2, मंडी में पांच व ऊना में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। ताजा वर्षा के बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में एक एनएच सहित 212 सड़कें यातायात के लिए बंद है।
अबतक 216 लोगों की हुई मौत
प्रदेश में बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने के कारण अब तक नुकसान का आकलन 6703.60 करोड़ पहुंच गया है। अभी तक 216 लोगों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है। मानसून के दौरान 888 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। 7603 मकानों को नुकसान हुआ है। 265 दुकानों के साथ 2492 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है।
बारिश से इतना हुआ नुकसान
हिमाचल में अब तक हुए नुकसान में लोकनिर्माण विभाग का नुकसान बढ़कर 2103.35 करोड़, जल शक्ति विभाग को 1629.81 करोड़, बिजली बोर्ड को 1505.73 करोड़ का नुकसान हुआ है।
स्थान न्यूनतम अधिकतम
शिमला 16.3 23.7
सुंदरनगर 22.0 31.9
भुंतर 21.7 32.4
कल्पा 15.4 22.6
धर्मशाला 20.2 26.0
ऊना 21.8 34.6
नाहन 23.1 29.5
केलंग 11.5 24.0
सोलन 20.0 29.5

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।