साइलेंट किलर है हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन, बचाव के लिए डॉक्टर्स दे रहे ये सलाह
उच्च रक्तचाप जिसे हाइपरटेंशन भी कहते हैं एक साइलेंट किलर है क्योंकि इसके लक्षण स्पष्ट नहीं होते। कौशाम्बी में हर चौथा व्यक्ति इससे पीड़ित है। खराब खानपान और मोटापा इसके मुख्य कारण हैं। चिकित्सक जीवनशैली में बदलाव जैसे व्यायाम स्वस्थ भोजन और नमक कम खाने की सलाह देते हैं। नियमित जांच और वजन नियंत्रण से रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, कौशंबी। हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन ऐसी बीमारी है, जिसमें कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं होते हैं। ऐसे में इसे ‘साइलेंट किलर’ की संज्ञा दी जाती है। इस बीमारी चपेट में आकर जब मरीज डॉक्टर के यहां पहुंचते हैं तो उन्हें गोलियां खानी पड़ती है। हालांकि, चिकित्सक कुछ ऐसी सलाह देते हैं, जिससे बिना दवा के इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
हाइपरटेंशन के लक्षण
हाइपरटेंशन के जोखिम कारक
उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन से बचने के लिए नियमित रूप से बीपी की जांच करवाते रहना चाहिए। दवा की खुराख नियमित रूप से लेते रहना। डायबिटीज को नियंत्रण में रखना, जंक फूड का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। जबकि शारीरिक व्यायाम करते रहना चाहिए। - डॉ. संजीव सिंह, चेस्ट रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।