अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वाणिज्य कर कर्मी
...और पढ़ें

बहराइच, वाणिज्य कर कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वे 19 सितंबर से पहले से कार्य बहिष्कार कर रहे थे। इस बीच सरकार से वार्ता विफल होने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया गया है।
इस सिलसिले में यूपी वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन की गुरुवार को हुई बैठक में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव भूपेश अवस्थी ने दूरभाष पर प्रमुख सचिव से चल रही वार्ता विफल हो जाने की सूचना दी है। इसके बाद वाणिज्य कर विभाग के सभी तृतीय श्रेणी, आशुलिपिक संवर्ग व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। बैठक में जीएम खान, एस.के. जैन, जय सिंह सोनकर, संजय कुमार सिंह, मुहम्मद हयात उल्लाह, सुरेन्द्र कुमार चौधरी, अजय कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीति शुक्ला, श्रीमती तरन्नुम बेगम कुरैशी, राजेश गुप्ता गुप्ता, परमेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, शब्बू, दीनदयाल, नूरमुहम्मद, बाबादीन, श्रीमती माया, लल्लू, अंजनी कुमार आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।