Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में की थी सवा करोड़ की ठगी, मुरादाबाद में रह रहा था पुजारी बनकर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2018 07:05 AM (IST)

    नौकरी दिलाने के नाम पर गोरखपुर में 22 लोगों से सवा करोड़ रुपये ठग कर एक शख्स मुरादाबाद में रह रहा था।

    गोरखपुर में की थी सवा करोड़ की ठगी, मुरादाबाद में रह रहा था पुजारी बनकर

    मुरादाबाद : नौकरी दिलाने के नाम पर गोरखपुर में 22 लोगों से सवा करोड़ रुपये ठग कर एक शख्स मुरादाबाद के अगवानपुर स्थित गांधी मंदिर में पुजारी बन बैठा। उस पर गोरखपुर के चितुआताल थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज है। वह आठ माह से पुजारी बना बैठा था। सोमवार को सीआइएसएफ के एक जवान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुजारी को पकड़ लिया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई तो मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने घटों की सुनवाई के बाद मामला गोरखपुर का बताकर दोनों पक्षों को वापस भेज दिया। यह है पूरा मामला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के रहने वाले सीआइएसएफ के जवान उपेंद्र नाथ गुप्ता के साथ परमात्मा, नीरज और सूरज यादव समेत करीब 10 लोग कार से मंदिर पहुंचे। यहां परिवार के साथ गोरखपुर के चितुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव निवासी कृष्ण मुरारी पाठक रह रहे थे। जवान ने साथियों के साथ कृष्ण मुरारी पाठक पर हमला बोल दिया। विवाद इतना बढ़ा कि हंगामा शुरू हो गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनों पक्षों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। उपेंद्र ने पुलिस को सभी कागजात दिखाते हुए बताया कि कृष्ण मुरारी ने करीब 22 लोगों से सवा करोड़ रुपये ठगे हैं। खुद को दिल्ली के कार्मिक विभाग में नोडल अफसर बताता था। गोरखपुर के चितुआताल थाने में कृष्णा मुरारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें थाने में ही समझौता नामा लिखा गया। उन्होंने रकम देने का समय मांगा था। समय पुरा होने से पहले ही वह परिवार के साथ गांव छोड़कर चला गया। सर्विलांस की मदद से आठ माह बाद लोकेशन मुरादाबाद में मिली। इंस्पेक्टर सुधीर धामा ने बताया कि कृष्ण मुरारी के खिलाफ गोरखपुर में पहले से मुकदमा दर्ज है। मामला भी वहीं से जुड़ा हुआ है। वहां की पुलिस जो भी मदद मांगेगी। मुहैया करा दी जाएगी। वाहन चोरी के आरोपित सम्भल के दो युवक गिरफ्तार

    मझोला पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित सम्भल के मूल निवासी हैं। उनके कब्जे से चोरी के दो वाहन बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी विकास सक्सेना के मुताबिक नागफनी थाना क्षेत्र के बाबरियान दीवान बाजार निवासी दानिश फिरोज पुत्र फिरोजुद्दीन ने रविवार को तहरीर दी। युवक ने बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई है। अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक संदीप बालियान को सौंपी गई। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर जीरो प्वाइंट पुल के नीचे से पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को दबोचा। पूछताछ में पता चला कि उनके पास मौजूद बाइक चोरी की है। पुलिस ने जब सख्ती बरती तब दोनों ने एक अन्य बाइक चुराने की बात भी स्वीकार की। बाइक लिफ्टरों ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक स्कूटर उन्होंने चुराया है। आरोपितों के कब्जे से दोनों वाहन पुलिस ने बरामद कर लिए। आरोपितों की पहचान राहुल पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम नंगला खोखर व रोहित पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर उतमा थाना हयातनगर सम्भल के रूप में हुई। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner