Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल कभी नहीं भूल पाएंगे गिन्नी का ये सरप्राइज, बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद शेयर की सेल्फी

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 19 Nov 2018 01:21 PM (IST)

    गिन्नी चतरथ ने कपिल शर्मा को अपने जन्मदिन पर बड़ा सप्राइज दिया है। कपिल व्यस्त थे तो वह खुद मुंबई पहुंच गईं और जन्मदिन सेलिब्रेट किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कपिल कभी नहीं भूल पाएंगे गिन्नी का ये सरप्राइज, बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद शेयर की सेल्फी

    जालंधर, जेेएनएन। कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की वुड बी वाइफ गिन्नी चतरथ ने कपिल को उनके नए शो की ओपनिंग पर बड़ा सरप्राइज दिया है। जी हां, रविवार को गिन्नी का जन्मदिन था। कपिल अपने शो की लांचिंग में व्यस्त थे तो गिन्नी शनिवार देर रात मुंबई में कपिल के घर पहुंच गईं। दोनों ने साथ डिनर किया और फिर रात 12 बजे केक काटा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने अकेले बर्थ डे नाइट स्पेंड की और सेल्फी ली। रात 1.30 बजे कपिल ने गिन्नी के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर की। लिखा- 'तुम मेरी जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रही हो, तुमने मुझे बेहतर इंसान बनाया है। तुम्हारे इस अनकंडीशनल प्यार के लिए थैंक यू हैप्पी बर्थ डे गिन्नी लव यू...।

    कपिल ने ट्विटर पर अपने प्यार को जाहिर करने के साथ-साथ ये भी जाहिर किया कि गिन्नी उनके लिए कितनी खास है और गिन्नी के लिए भी कपिल अहम है। सूत्रों के अनुसार गिन्नी चतरथ अब कुछ दिन मुंबई में ही रहेंगी। अपनी शादी की शॉपिंग भी वहीं से करेंगी। इससे पहले वह अपने वेडिंग आउटफिट के लिए दिल्ली की कुछ डिजाइनर्स से भी मिल चुकी है।

    बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल ने अपना शो बंद होने के बाद कैमरे और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अब फिर से वे सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखने लगे हैं। अक्टूबर में आई फिल्म सन ऑफ मनजीत सिंह के प्रोड्यूसर होने के नाते उन्होंने पंजाब में प्रमोशन भी की थी। फिलहाल कपिल अपने नए शो की तैयारियां कर रहे हैं। शो ऑन एयर होने के साथ-साथ कपिल अपनी शादी की तैयारी को लेकर भी उत्साहित हैं। कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। जालंधर के होटल्स के साथबुकिंग की बात चल रही है। अमृतसर में भी एक बड़ा समारोह होगा और फिर मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें