तुलार्क महाकुंभ के प्रथम शाही स्नान में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : सिमरिया धाम में तुलार्क महाकुंभ के प्रथम शाही स्नान में श्रद्धाल
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : सिमरिया धाम में तुलार्क महाकुंभ के प्रथम शाही स्नान में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। प्रथम शाही स्नान में भाग लेने के लिए बुधवार की शाम से लोगों का आना शुरू था। गुरुवार की सुबह अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ व सर्वमंगला परिवार के द्वारा ज्ञानमंच से प्रथम शाही स्नान को लेकर शाही शोभा यात्रा निकाली गई। पंचदशनाम जूना अखाड़े का 70-70 मीटर लंबा दो ध्वज भी आकाश में लहराता हुआ आगे चल रहा था। कुंभ के शान माने जाने वाले नागा साधु सबसे आगे थे। पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुटे ये नागा साधु कुंभ शोभा यात्रा में तलवार, भाला, त्रिशूल आदि से करतब दिखाते चल रहे थे। नागा सन्यासियों के बाद देश भर से जुटे दंडी स्वामियों का दल चल रहा था। इसके बाद तीन रथों पर सबसे पहले रथ पर भारत माता का चित्र, दूसरे रथ पर पंचदेव में भगवान सूर्य, गणेश, शिव शक्ति, विष्णु भगवान, राम कृष्ण और तीसरे रथ पर उज्जैन पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी सरस्वती विराजमान थे। रथों के काफिले के बाद प्रयाग पीठाधीश्वर स्वामी माधवानंद जी महाराज, हरिद्वार पीठाधीश्वर स्वामी गंगानंद जी महाराज, सर्वमंगला आश्रम के प्रधान व्यवस्थापक र¨वद्र जी ब्रह्मचारी सहित सर्वमंगला आश्रम के देशभर से जुटे 56 पीठाधीश्वर भी कुंभ शोभायात्रा में शामिल थे। कुंभ स्नान शोभा यात्रा में पंच दशनाम जूना अखाड़े के नागा साधु के अलावा निर्वाणी अखाड़ा अयोध्या के नागा साधु भी हनुमान जी के ध्वज और निशान के साथ चल रहे थे। निर्वाणी अखाड़े के नागा साधुओं की तलवारबाजी का करतब भी आकर्षण का केंद्र था।
सिमरिया धाम में महाकुंभ का पुनर्जागरण : मंत्री
इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा,
बिहार में महाकुंभ का पुनर्जागरण सिमरिया धाम में हो गया है। हम सब राज्य व केंद्र सरकार मिलकर सिमरिया महाकुंभ को सफल बनाएं। कहा, सिमरिया धाम को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। महाकुंभ का प्रथम स्नान सफल रहा। आगे दो और शाही स्नान पूरी तरह सफल व ऐतिहासिक होगा। कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार, अध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन ¨सह, कोषाध्यक्ष डॉ. शशि भूषण ¨सह, सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी महाराज प शंभू कुमार सहित सर्वमंगला परिवार के सभी सदस्य एवं श्रद्धालुओं का जत्था शोभा यात्रा में चल रहा था।
हर हर महादेव, हर हर गंगे से गूंजता रहा सिमरिया धाम
ज्ञानमंच से प्रथम शाही स्नान की शोभा यात्रा निकालते हुए कुंभ ध्वजारोहण का परिक्रमा करते हुए ¨बदटोली के रास्ते मेला क्षेत्र का भ्रमण निकला। गंगा नदी तट पर शाही स्नान के लिए बनाए गए स्नान घाट के पास सुरक्षाकर्मी के द्वारा घेराबंदी कर रखा गया था। स्नान के क्रम में सबसे पहले नागा सन्यासी ने स्नान किया। नागा सन्यासियों के बाद दंडी स्वामियों ने स्नान किया। फिर सिमरिया महाकुंभ पुनर्जागरण के प्रेरणा पुरुष करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज के कुंभ स्नान किया। इसी क्रम में जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गंगा नदी में स्वामी चिदात्मन जी महाराज को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही स्वामी चिदात्मन जी गंगा में डुबकी लगाकर ज्योंहि नदी से बाहर निकले कि महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भी प्रथम शाही स्नान के दौरान गंगा नदी में डुबकी लगाकर अपने आप को पवित्र व धन्य किया। इस ²श्य को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि तुलार्क महाकुंभ का प्रथम शाही स्नान पूरी तरह से सफल रहा। सिमरिया घाट सिमरिया धाम की ओर अग्रसर हो गया है। आने वाले समय में सिमरिया धाम ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। शोभा यात्रा में दंडी स्वामी श्री महंत शांत आश्रम जी महाराज, श्री महंत सिद्धेश्वर आश्रम जी महाराज, पंचदशनाम जुणा अखाड़ा के महंत श्यामपुरी जी महाराज, श्री तोता पुरी जी महाराज, श्री महंत नागदेवपुरी जी महाराज, पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा के कोतवाल महंत राकेश भारती, महंत पुरनगिरी जी महाराज, महंत अर्जुन पुरी जी महाराज, महंत अभिमन्यु पुरी जी महाराज, रामेश्वरनंद गिरी जी महाराज, आह्वान अखाड़ा के महंत नारायण गिरी, महंत लखन गिरी, महंत शिवगिरी, नमेशारण्य महेश महंत आदि मौजूद थे। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार अमर, कोषाध्यक्ष डॉ. शशि भूषण ¨सह, डॉ. रामप्रवेश ¨सह, भूमिपाल राय, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ धनकू, शंभू कुमार, आभा ¨सह, रामाशीष ¨सह, रोहित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व विधायक ललन कुंवर, विकास कुमार, बलराम ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, र¨वद्र ब्रह्माचारी, डॉ. बुद्धिनाथ मिश्रा, गंगानंद, माधवानंद, सत्यानन्द, मीडिया प्रभारी नीलमणि, श्याम किशोर सहाय, प्रो पीके झा प्रेम, राजकिशोर ¨सह, उषा रानी, नवीन ¨सह, पटेल ¨सह, दिनेश ¨सह, सुशील ¨सह, गोपालानंद जी, सुलभ ¨सह, कौशलेंद्र ¨सह, प्रभात झा, बब्लू ¨सह, राम, लक्ष्मण, श्याम, पंडित शंभू मिश्र, आचार्य नारायण झा, रामेश्वरनंद आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।