Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    123 खिलाड़ी मयंक एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजे

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 23 Nov 2018 10:30 PM (IST)

    फिरोजपुर : सीमावर्ती क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहित करने के मनोरथ से भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंर्तगत डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं मयंक फाउंडेशन ने दूसरा मयंक शर्मा एक्सीलेंस अवॉर्ड वितरण समारोह वीरवार को करवाया। इसमें विभिन्न खेलो में प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले 125 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। दास एंड ब्राउन व‌र्ल्ड स्कूल में सम्मान समारोह में डीआरएम विवेक कुमार व डीसी बलविंद्र ¨सह धालीवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।एडीआरएम सुखविंद्र ¨सह, एसडीएम अमित गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी नेक ¨सह, प्रिंसिपल मधु पराशर, जिला खेल अधिकारी सुनील शर्मा, जोहन वॉल्ज विशेष रूप से पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध गुप्ता ने की।

    123 खिलाड़ी मयंक एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजे

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : सीमावर्ती क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहित करने के मनोरथ से भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंर्तगत डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं मयंक फाउंडेशन ने दूसरा मयंक शर्मा एक्सीलेंस अवॉर्ड वितरण समारोह वीरवार को करवाया। इसमें विभिन्न खेलो में प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले 125 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। दास एंड ब्राउन व‌र्ल्ड स्कूल में सम्मान समारोह में डीआरएम विवेक कुमार व डीसी बलविंद्र ¨सह धालीवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।एडीआरएम सुखविंद्र ¨सह, एसडीएम अमित गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी नेक ¨सह, प्रिंसिपल मधु पराशर, जिला खेल अधिकारी सुनील शर्मा, जोहन वॉल्ज विशेष रूप से पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध गुप्ता ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंसिपल ज्योतिका शफात ने अतिथियों का स्वागत किया और मयंक शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होनें कहा कि मयंक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था और बैड¨मटन का अच्छा खिलाड़ी थी। मयंक की सड़क हादसे में अचानक मौत ने सभी की आंखे नम कर दी थी, क्योंकि उसकी खेलो में गहरी रूचि थी। उन्होनें बताया कि 22 नवंबर को मयंक शर्मा का जन्मदिन होता है और उसकी याद में खिलाड़ियों को स्पोर्टस में हौंसला अफजाई हेतु सम्मान समारोह करवाया जाता है।

    अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स जिस तरह से खिलाड़ियों को खेलो में आगे लाने के लिए कार्य कर रहा है, उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में यहां से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा होंगे, जोकि जिले का नाम देश-विदेश में रोशन करेंगे।

    मयंक के पिता दीपक शर्मा ने कहा कि मयंक का संस्कृत में अर्थ है चमकता चांद है और चन्द्रमा कभी मरता नहीं है। उन्होनें कहा कि वास्तव में वहीं बच्चे लायक निकलते है, जिनके माता-पिता अपने बच्चों के नाम से पहचाने जाते है। फाउंडेशन द्वारा ट्रैफिक अवेयरनेस, खिलाड़ियों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के अलावा अन्य समाजसेवी कार्यो में विशेष कार्य किया जाता है। अंत में आयोजकों ने अतिथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

    डिप्टी स्पो‌र्ट्स हेड अनु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 125 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, उनमें से 72 विद्यार्थी डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के है। उन्होनें बताया कि सभी खिलाड़ियों ने स्टेट व नेशनल स्तर पर खेलो में अपनी प्रतिभा दिखाकर गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल हासिल किए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner