Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-इटावा तथा फंफूद- लखनऊ पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार, इटावा, औरैया, कानपुर देहात के यात्रियों को मिलेगी राहत

    By Sarash BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 09:45 PM (IST)

    पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू हो सकता है। इससे कानपुर देहातइटावा तथा औरैया के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी कारण यह है कि इटावा से आगरा चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन तथा फफूंद से लखनऊ ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है।

    Hero Image
    पैसेंजर ट्रेनों का किया गया विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत।

    कानपुर, जेएनएन। इटावा से आगरा चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन तथा फफूंद से लखनऊ ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है। लखनऊ वाली ईएमयू अब इटावा जंक्शन से चलेगी जबकि आगरा वाली ईएमयू अब फफूंद स्टेशन से चलेगी। इससे इटावा, औरैया व कानपुर देहात के यात्रियों को कम दाम में लंबी दूरी का सफर तय करने की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता की मांग को यथार्थ में बदलने के लिए सांसद निर्वाचित होने के बाद से ही प्रयासरत थे। रेल मंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड तथा प्रयागराज रेलवे महाप्रबंधक से निरंतर संपर्क कर रहे थे। इसके तहत इटावा जंक्शन पर दो एफओबी तथा कोच इंडीकेटर तथा रामनगर क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे ने स्वीकृत कर दिया। कोच इंडीकेटर तथा सूचना यंत्र जंक्शन पर स्थापित हो गया तथा दोनों एफओबी का निर्माण तेजी से जारी है। पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार निर्धारित होने तक देश में कोविड-19 महामारी का दौर शुरू होने से सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करा दिया गया। अनलॉक-1 जून माह से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं कराया गया, हालांकि रेलवे अधिकारियों ने पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन और विस्तार के संबंध कोई सटीक जानकारी नहीं दी है।

    अब जल्द शुरू होगा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन

    सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया का कहना है कि इटावा, भरथना, से लेकर दिबियापुर कंचौसी तक के क्षेत्रीय नेता तथा कार्यकर्ता पैसेंजर ट्रेनों के विस्तार तथा कुछ नॉन स्टाप ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। उसी के अनुरूप उच्च स्तर पर प्रयास किए तो पैसेंजर ट्रेनों के विस्तार का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। इसके तहत लखनऊ से फंफूद के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब इटावा-लखनऊ के मध्य जबकि इटावा-आगरा चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब फफूंद से आगरा के मध्य चलेगी। सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा। इसके लिए रेलवे जल्द ही समय सारिणी घोषित करेगा।