डॉ. रमन गुप्ता बने मेडिकल सेल के प्रधाने
डॉ. रमन गुप्ता को मानव अधिकार संघर्ष कमेटी इंडिया के मेडिकल सेल का प्रधान नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कमेटी के राष्ट्रीय प्रधान डॉ. हरीश शर्मा हीरा ने की। इस दौरान राज कुमार खोसला भी मौजूद थे।
संवाद सहयोगी, अमृतसर : डॉ. रमन गुप्ता को मानव अधिकार संघर्ष कमेटी इंडिया के मेडिकल सेल का प्रधान नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कमेटी के राष्ट्रीय प्रधान डॉ. हरीश शर्मा हीरा ने की। इस दौरान राज कुमार खोसला भी मौजूद थे।
डॉ. हीरा ने बताया कि सर्जन डॉ. रमन गुप्ता पिछले 20 सालों से सरहदी और पिछड़े इलाको में फ्री मेडिकल कैंप लगाकर कई गरीब परिवारों के फ्री आपरेशन कर चुके हैं। इस मौके पर इंजीनियर दलजीत सिंह कोहली, डॉ. इन्दरपाल सिंह पसरीचा, डॉ. नवीन कुमार डोगरा, कुलवंत राय पराशर, बखशिन्दर बिल्ला, कैप्टन साहिल अग्रवाल, मधुर विज, हरी किशन भाटिया, मनजीत कालिया, सतीश रिखी, निरंजन सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।