एसआरओ 520 के तहत पक्का करने की माग
संवाद सहयोगी रामकोट पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन सब डिवीजन के चेयरमैन महेंद्र कुमार की अध्यक्ष
संवाद सहयोगी, रामकोट : पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन सब डिवीजन के चेयरमैन महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सेक्शन हेड क्वार्टर नगरोटा गुज्जरू में कर्मचारियों की मासिक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में महेंद्र कुमार ने प्रशासन द्वारा पीएचई विभाग में कार्यरत 96 सीपी वर्करों को डेली वेजरों की श्रेणी में ला कर, उन्हें एक महिने का 6750/- वेतन जारी करने और एसआरओ 43 के तहत 12 नए कर्मचारियों की नियुक्ति करने का स्वागत करते हुए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया है।
मोहिंदर कुमार ने बताया कि पिछले साल सरकार ने एसआरओ 520 के तहत पुराने अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था, केवल उनका मासिक वेतन 4500 से बढ़ाकर 6750 रुपए कर दिया गया है। परंतु उन्हें अभी तक पक्का नहीं किया गया है। जबकि विभाग पिछले 8 माह से वोचर ही ढूंढने में लगा हुआ है। इस कारण विभाग के 600 से ज्यादा कर्मचारी पक्का होने की राह देख रहे हैं। यदि विभाग ने इन कर्मचारियों की फाइलें प्रशासन तक भेजी होती तो यह मसला भी राज्यपाल सरकार में ही हल हो जाता। विभाग जानबूझकर इस काम को लटका रहा है। बैठक में उपस्थित ओमप्रकाश, रतन चंद, बिशन दास, किशोरीलाल, राम सिंह, कमल किशोर, अशोक कुमार आदि ने प्रशासन से एसआरओ 520 के तहत जल्द से जल्द सभी दैनिक भोगी कर्मचारियों को पक्का करने की माग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।