Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुन्नावाल में सहकारी सभा का विधायक ने किया उद्घाटन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 Oct 2017 04:49 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर) : हलका विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी ने अपने गांव पुन्नावाल में नई

    पुन्नावाल में सहकारी सभा का विधायक ने किया उद्घाटन

    संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर) :

    हलका विधायक दलवीर ¨सह गोल्डी ने अपने गांव पुन्नावाल में नई खोली गई पुन्नावास कोआपरेटिव खेतीबाड़ी सहकारी सभा लिमिटेड का उद्घाटन किया। गोल्डी ने इस दौरान कहा कि किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए यह सोसायटी मील पत्थर साबित होगी। सहकारी सभाएं किसानों के परिवारों की भांति है, क्योंकि सोसायटी से किसान कम ब्याज पर लोन, खेतीबाड़ी दवाएं, खाद व अन्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। सहकारी सभाओं का किसानों की ¨जदगी में अहम योगदान है। गांव पुन्नावाल में सहकारी सभा खोलने की मांग लंबे समय से लंबित थी, जिसे आज पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर डीएसपी आकाशदीप ¨सह औलख, विजय कुमार सहायता रजिस्ट्रार, बलदेव कृष्ण पनकोफेड, रणजीत ¨सह सरपंच ईसी, गुरप्यार ¨सह, कर्मजीत ¨सह, कुलदीप नत, हन्नी तूर आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें