Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कला जत्था को डीडीसी ने किया रवाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2019 10:45 PM (IST)

    मोतिहारी। जल जीवन और हरियाली को लेकर सभी पंचायतों में गीत संगीत व नृत्य के माध्यम से कला जत्था के सदस्य लोगों को जागरूक करेंगे।

    कला जत्था को डीडीसी ने किया रवाना

    मोतिहारी। जल जीवन और हरियाली को लेकर सभी पंचायतों में गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से कला जत्था के सदस्य लोगों को जागरूक करेंगे। इस जत्थे को शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह एवं डीपीओ साक्षरता अश्विनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगामी 19 जनवरी को जल जीवन व हरियाली के साथ-साथ नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर मानव श्रृंखला बनाया जाना है। इसके लिए यह टीम जिले के सभी 405 पंचायतों में जाकर लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। पंचायतों के चिह्नित स्थलों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के बाद कला जत्था के कलाकार संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्र में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। इस कार्य में केआरपी भी सहयोग करेंगे। प्रत्येक टीम में एक-एक दल नायक भी बनाए गए हैं। मौके पर एसआरजी प्रेमचंद्र राम, प्रधान लिपिक अजय कुमार सिंह, केआरपी रूबी खातुन, पूनम कुमारी, निर्भय कुमार, शीला कुमारी, ओनम सिंह, कृष्णा कुमारी, जितेंद्र कुमार, पिकू कुमार, जाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें