Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने संभावित बाढ़ से निपटने को कम्यूनिकेशन पैनल बनाने के दिए निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 11:35 PM (IST)

    जिले में संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का बुधवार को डीसी संयम अग्रवाल ने जायजा ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीसी ने संभावित बाढ़ से निपटने को कम्यूनिकेशन पैनल बनाने के दिए निर्देश

    जागरण संवाददाता, पठानकोट: जिले में संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का बुधवार को डीसी संयम अग्रवाल ने जायजा लिया। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स स्थित मीटिग हाल में एसडीएम गुरशरण सिंह ढिल्लों, तहसीलदार लक्षमण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सिंह सलारिया सहित बीएसएफ व सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी संयम अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह जिले के सभी अधिकारी कोविड-19 में अपनी सेवाएं बेहतर तरीके से निभा रहे हैं उसी प्रकार अब आने वाली संभावित चुनौतियों को भी पार पाना है। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए स्थिति को कंट्रोल कर लेंगे। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को डीसी ने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबंध पहले से ही करके रखने के लिए कहा ताकि जरूरत पड़ने पर समस्या पेश न आए। अधिकारियों से कहा कि वह अपना कम्यूनिकेशन पैनल तैयार करके डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को भेजने के काम को यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से कम्यूनिकेशन प्लान प्राप्त करने के बाद एक कंसोलिडेट कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करके संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। इससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने पर निपटना आसान हो जाएगा। शहरी आबादी में बरसात से पूर्व सभी नाले-नालियों की सफाई को यकीनी बनाएं ताकि ब्लाकेज की समस्या के कारण लोगों को परेशानियां पेश न आए।