बंफर जानलेवा, गाड़ियों से हटा लें
जागरण संवाददाता, बरेली : चार पहिया, खासकर कारें बचाने के लिए लगाने जाने वाले बंफर सुरक्षित नहीं
जागरण संवाददाता, बरेली : चार पहिया, खासकर कारें बचाने के लिए लगाने जाने वाले बंफर सुरक्षित नहीं बल्कि बेहद खतरनाक हैं। गाड़ियों के साथ-साथ राहगीरों की जिंदगी के लिए भी। कई बार मौत की वजह यही बंफर बनते हैं। लंबी चली पड़ताल में यह बात सामने आई है, जिसके बाद बंफर वाहनों से हटाने का फैसला लिया गया है। आरटीओ के पास इस बाबत निर्देश पहुंच गए हैं। जल्द ही अभियान छेड़कर उन्हें कारों समेत सभी वाहनों से हटाया जाएगा। नियम न मानने वालों पर शिकंजा कसेगा। दो हजार रुपये तक का जुर्माना उन्हें भरना होगा।
ऐसे बनते खतरनाक
एक्सपर्ट मानते हैं कि गाड़ी में बाहर से लगने वाले बंफर पर टक्कर लगने से उनके जोड़ सीधे गाड़ी के मैकेनिज्म को प्रभावित करते हैं। इससे वाहन ज्यादा क्षतिग्रस्त हो जाता है।
दुर्घटना में चोट ज्यादा
कारों में बंफर लगे होने पर दुर्घटना के दौरान राहगीरों के चोटिल होने की संभावना ज्यादा रहती है। लोहा और स्टील बाहर से लगे होने के कारण ऐसा होता है।
दो हजार रुपये तक का जुर्माना
मोटर वाहन अधिनियम के तहत बंफर लगाना वाहन को असुरक्षित हालत में उपयोग करने में आता है। इसमें धारा-190 में बुल बार, क्रैश गार्ड (बंफर) लगाने पर पहली बार में एक हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा दूसरी बार पकड़े जाने पर दो हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
बिक्री पर प्रतिबंध, फिटनेस में होगा टेस्ट
आदेश में कहा गया है कि वाहनों की बिक्री के समय डीलर द्वारा बुल बार या क्रैश गार्ड लगाया जाता है। ऐसे में इन बंफर की बिक्री काफी बढ़ रही है। इसपर तत्काल बैन करने के लिए कहा गया है। वहीं, संभागीय निरीक्षक को भी फिटनेस टेस्ट के दौरान बंफर हटवाने की ताकीद की गई है।
एक्सपर्ट की राय
वाहनों में क्रैश गार्ड अन्य राहगीरों की मौत का भी कारण बनता है। दरअसल तकनीकी दृष्टि से बात करें तो वाहन चालक को कार या अन्य वाहन का बोनट दिखता है, बंफर नहीं। लेफ्ट साइड का दो से तीन इंच आगे निकले बंफर का तो बिल्कुल अंदाजा नहीं रहता है। ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है। वहीं लोहे का बंफर लगा होने से सामने चल रहे व्यक्ति को चोट ज्यादा लगती है, जो मौत का कारण भी बन जाती है।
-संजीव सूरी, सुरक्षा तकनीकी एक्सपर्ट
क्या है बंफर
क्रैश गार्ड या बुल बार, जिसे बोलचाल की भाषा में बंफर कहते हैं। लोहे या स्टील का बंफर इसलिए लगाया जाता है ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में कार या किसी अन्य चारपहिया वाहन में नुकसान कम से कम हो।
वर्जन
क्षेत्र में सभी वाहनों से बंपर हटाने के आदेश आ चुके हैं। वहीं फिटनेस के दौरान भी बंफर हटाने के लिए कहा गया है। इस पर तत्काल अमल शुरू करवाया जाएगा।
- आरपी सिंह, एआरटीओ (प्रशासन), बरेली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।