Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में पैसे दोगुने करने के धधे का भंडाफोड़

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 06:07 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का सदर थाना पुलिस ने गाव टीलावाली निवासी एक महिला की शिकायत प ...और पढ़ें

    Hero Image
    फाजिल्का में पैसे दोगुने करने के धधे का भंडाफोड़

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का

    सदर थाना पुलिस ने गाव टीलावाली निवासी एक महिला की शिकायत पर स्थानीय माधव नगरी में पैसे दोगुने करने का झासा देकर ठगी करने वाली फर्म का भंडाफोड़ किया है। मामले में संचालकों सहित चार लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायकर्ता महिला कमला देवी ने बताया कि गाव के जसवंत सिंह व उसकी पत्‍‌नी राजी ने उसे बताया कि शहर में एक कंपनी पैसे जमा करने पर तीन साल में पैसे दोगुने करके देती है। हर महीने तीन हजार रुपये ब्याज भी देती है। आरोपी उसे बहला-फुसला कर फाजिल्का की माधव नगरी में चल रही फर्म सोम मल्टी मार्केटिग लिमिटेड के पास पैसे जमा करवाने के लिए छह महीने पहले अपने साथ ले गए। उक्त फर्म के मालिक राजेंद्र कुमार व एक अन्य व्यक्ति की मौजूदगी में उन्होंने उससे तीन लाख रुपये ले लिए और उसके बदले में अपने खाते के चैक दे दिए। दो तीन महीने तक कोई पैसे न मिलने पर उसे शक हुआ तो उसने जसवंत व उसकी पत्‍‌नी से अपने पैसे वापस लाकर देने के लिए कहा। आरोपी कुछ दिन आनाकानी करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने सरेआम कह दिया कि वह उसके पैसे वापस नहीं देंगे।

    पीड़ित महिला ने बताया कि उसने अपने पास मौजूद चैक की जाच करवाई तो उक्त चैक से संबंधित खाता खाली पाया गया। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जाच के बाद जसवंत, उसकी पत्‍‌नी राजी, फर्म के मालिक राजिंदर व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है। मामले की जाच एएसआइ पवन कुमार कर रहे है। मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।