UP Congress: पिछड़ों को जोड़ने के लिए कांग्रेस का प्लान तैयार, 14 जून को होने वाली है खास घोषणा
कांग्रेस पिछड़े वर्ग में पैठ बढ़ाने के लिए भागीदारी न्याय सम्मेलन करेगी। हर जिले में पदयात्रा होगी। 14 जून को प्रदेश मुख्यालय में सम्मेलन होगा जिसमें 14 जुलाई तक के कार्यक्रमों की घोषणा होगी। ओबीसी वर्ग की जातियों के सम्मेलन होंगे और युवाओं से संवाद किया जाएगा। बेरोजगारी जातीय गणना जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे। जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पिछड़ों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। हर जिले में भागीदारी न्याय पदयात्रा भी निकाली जाएगी।
प्रदेश मुख्यालय में 14 जून का आयोजित भागीदारी न्याय सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव 14 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा भी करेंगे। जिला मुख्यालयों पर भागीदारी न्याय पदयात्रा का आयोजन होगा।
ओबीसी वर्ग की विभिन्न जातियों के सम्मेलन, विश्वविद्यालय व कालेज के युवाओं से संवाद के अलावा पिछड़ा वर्ग विभाग बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को भी उठाएगा। सदस्यता अभियान, जातीय गणना,आर्थिक सर्वे, आरक्षण की पचास प्रतिशत सीमा हटाने समेत अन्य मुद्दों को गांव में चौपाल होगी।
पिछड़ा वर्ग व वंचित समाज की समस्याओं से जुड़े विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। सम्मेलन में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अनिल जयहिंद मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद तनुज पुनिया व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।