डेढ़ वर्षो से बंद है मोतिया¨बद का आपरेशन
किशनगंज। सदर अस्पताल में पिछले डेढ़ वर्ष से मोतिया¨बद का आपरेशन बंद है। जिससे शहरी व ग्रा ...और पढ़ें

किशनगंज। सदर अस्पताल में पिछले डेढ़ वर्ष से मोतिया¨बद का आपरेशन बंद है। जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। डेढ़ वर्ष पूर्व इसी अस्पताल में कोलकाता के शूशरत आई फाउंडेशन के द्वारा सदर अस्पताल में प्रत्येक माह मोतिया¨बद का नि:शुल्क आपरेशन किया जाता था, लेकिन अचानक उक्त संस्था के द्वारा आपरेशन बंद कर दिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त संस्था का लगभग 30 लाख रुपए इस अस्पताल में फंसे हुए हैं। जिस बाबत यह संस्था सदर अस्पताल में अपनी सेवा देना बंद कर दिया है। जबकि इस आपरेशन से सिर्फ किशनगंज जिला ही नहीं आसपास के पश्चिम बंगाल के कई जिलों से मरीज आकर यहां आपरेशन कराते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।