माहौल बनाइए, उर्दू को आगे बढ़ाइए : हारूण
सुपौल। उर्दू निदेशालय, मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग बिहार, पटना और जिला प्रशासन सुपौल के सौजन्य से
सुपौल। उर्दू निदेशालय, मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग बिहार, पटना और जिला प्रशासन सुपौल के सौजन्य से मंगलवार को स्थानीय गांधी मैदान में तृतीय जिलास्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उर्दू को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद द्वारा किया गया। अपने संबोधन में कार्यकारी सभापति ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उर्दू को आगे बढ़ाना और बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्दू के लिए बड़ा काम किया है। मदरसा के उस्तादों की तनख्वाह बढ़ाई गई है। मदरसा का सरकारीकरण किया गया है। जिन मदरसों में भवन व शौचालय नहीं है। उन मदरसों के लिए भवन व शौचालय बनाया जाएगा। बोले कि उर्दू ट्रांसलेटरों की बहाली होगी। अल्पसंख्यक हॉस्टल में ढेर सारी सहूलियत उपलब्ध कराई गई है। उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि आप उर्दू से दूर हो रहे हैं और उर्दू में आवेदन तक नहीं लिखते। एक समय था जब बच्चों को चिट्ठी व आवेदन लिखने के लिए बड़े बुजुर्ग उर्दू में कहते थे। आज आलम यह है कि उर्दू पीछे की ओर ही चली जा रही है। आप उर्दू का प्रयोग करेंगे तो उर्दू को बढ़ावा मिलेगा और उर्दू ट्रांसलेटर की बहाली होगी। अगर आप उर्दू पढ़ेंगे नहीं, लिखेंगे नहीं तो उर्दू आगे कैसे बढ़ेगी। उर्दू में भी ढेर सारी नौकरियां है। माहौल बनाइए और इसको आगे बढ़ाइए। सेमिनार को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी ने उर्दू की बेहतरी व बढ़ोतरी की कामना की। जिलाधिकारी ने जिले में खुले में शौच मुक्ति की उपलब्धि के लिए सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि खसरा-रूबेला अभियान को सफल बनाने में भूमिका निभाईए और देश को खसरा-रूबेला मुक्त बनाईए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता व बदीउज्जमा के संचालन वाले इस कार्यक्रम में शायरों ने भी शायरी, गजल आदि के माध्यम से उर्दू को बढ़ावा देने के लिए पेशकश की। शायर शंकर कैमूरी ने शायरी व गजल के माध्यम से लोगों से उर्दू का अधिक से अधिक प्रयोग की बात कही। वहीं शायर हसमत सिद्दिकी ने कहा कि रोशनी होगी कोई शमा जलाओ तो सही, दिल भी मिल जाएंगे तुम हाथ मिलाओ तो सही। वहीं हास्य व्यंग्य के शायर बेगाना सारंगबी ने कहा कि ¨हदी और उर्दू सगी बहन है। कौन कहता है उर्दू सौतेली बहन है। उन्होंने व्यंग्य करते कहा कि बीए कर के बैठे हैं हम नौकरी मिलती नहीं, उधर 10वीं फेल होकर भी वे मंत्री हो गए। सेमिनार, मुशायरा व कार्यशाला के माध्यम से उर्दू को बढ़ावा देने तथा उर्दू में कामकाज करने की अपील लोगों से की गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कयूम अंसारी, वरीय उप समाहर्ता अशोक तिवारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद सिन्हा, जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव, विजय शंकर चौधरी, अनंत कुमार भारती, मु. मकसूद आलम, मु. जमालउद्दीन, मु. फरीद सहित गणमान्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।