प्रेम व आनंद का संदेश देता क्रिसमस
प्रभु यीशु के जन्म का त्यौहार क्रिसमस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।
आरा। प्रभु यीशु के जन्म का त्यौहार क्रिसमस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंगलवार की सुबह स्थानीय कैथोलिक चर्च में सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। क्रिसमस के मौके पर चर्च परिसर को रंग बिरंगे रौशनी व पताके से सजाया गया था। वही चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी विभिन्न आकर्षक झांकियां भी सजाई गई थी। विशेष प्रार्थना सभा में कैथोलिक चर्च के फादर सहित सैकड़ों की संख्या में ईसाई समुदाय के लोगो ने हिस्सा लिया। प्रार्थना सभा के बाद फादर व उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और एक दूसरे के बीच गिफ्टों का अदान-प्रदान किया। वैसे सोमवार की रात 12 बजे से ही चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म की ़खुशी में समारोह मनाने और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था जो मंगलवार को पूरे दिन तक चलता रहा। क्रिसमस के मौके पर नगर के कई गणमान्य लोगों ने भी चर्च पहुंचकर फादर व अन्य लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। इस मौके पर फादर ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म उस समय हुआ जब चारो ओर अशांति फैली हुई थी। प्रभु ने मानव जाति के कल्याण के लिए जन्म लिया। प्रभु यीशु ने दीन दुखियों की सहायता करने, प्रेमभाव से रहने, लालच न करने, ईश्वर और राज्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने, जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने,आवश्यक्ता से अधिक धन संग्रह नहीं करने का संदेश दिया। फादर ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार प्रेम,आनंद एवं मानव उद्धार की खुशी में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुष्पा हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका, शिक्षक और ईसाई समुदाय के सैकड़ों की संख्या में लोग यहाँ मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।