Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी व छोटी चंद्रिका में कोरोना के खात्मे को चल रहा मंत्र जाप

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Apr 2021 05:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता महोबा चैत्र नवरात्र के पावन दिनों में देवी मंदिरों से लेकर घरों तक विभिन् ...और पढ़ें

    Hero Image
    बड़ी व छोटी चंद्रिका में कोरोना के खात्मे को चल रहा मंत्र जाप

    जागरण संवाददाता, महोबा : चैत्र नवरात्र के पावन दिनों में देवी मंदिरों से लेकर घरों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के डर से मंदिरों में कम भक्त पहुंच रहे हैं। और घरों में ही हवन पूजन और अनुष्ठान करा रहे हैं। हर कोई माता रानी से कोरोना वायरस को खत्म करने की प्रार्थना कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावन नवरात्र पर हर कोई मां की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। शक्तिपीठ मां बड़ी चंद्रिका मंदिर, ऐतिहासिक छोटी चंद्रिका मंदिर में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए प्रतिदिन हवन पूजन कराया जा रहा है। छोटी चंद्रिका में दर्जनों पुरोहितों द्वारा प्रतिदिन कोरोना को खत्म करने के लिए मंत्र जाप किया जा रहा है। यहां पर सतचंडी महायज्ञ के साथ नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। देवी मंदिरों में होने वाली सुबह शाम की भव्य आरती में कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। बड़ी काली माता मंदिर में प्रतिदिन कन्या भोज का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा मोहल्लों में स्थित मंदिरों में भी भक्त सुबह शाम विधिवत पूजा आराधना कर रहे हैं। घरों में भी श्रद्धालु मंत्रजाप, दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन पूजन आदि करा रहे हैं। घरों में कन्या पूजन और कन्या भोज भी चल रहा है। भक्त मां के दरबार में पहुंचकर माथा टेक कर मुरादें मांग रहे हैं। भोर से ही महिलाएं पूजा की थाली सजाकर आसपास के मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहीं हैं।