स्पोर्ट..शिवदेव, जतिन, रिया और वृंदा ने किया अगले दौर में प्रवेश
सनराइज टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित आयटा टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को लड़के व लड़कियों के मुकाबले करवाए गए।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़
सनराइज टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित आयटा टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को लड़कों के अंडर-14 आयुवर्ग के क्वार्टर फाइनल में शिवदेव ने जिवाज चावला को 6-1, 6-1 से मात दी। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबलों में आर्यव ने रिजुल को 6-3, 6-3 से, आदित्य चौहान ने ऋषि दहिया को 6-3, 7-6 से और आर्यन अरोड़ा ने नाव्या वर्मा को 6-2, 6-4 से हराया।
लड़कों के अंडर-16 आयुवर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जतिन ने पार्थ को 6-2, 6-0 से हराया। आर्यन ठाकुर ने सिद्धार्थ को 6-3, 4-6, 7-6 से, गौरव ने शिवदेव को 6-4, 5-7, 6-4 से और सुखप्रीत ने हरमनजीत सिंह ने 6-0, 6-0 से हराया।
वहीं, लड़कियों के अंडर-14 आयुवर्ग के प्री-क्वार्टर मुकाबले में रिया ने खुशी शर्मा को 6-1, 6-1 से, साइना ने विशिता को 6-0, 6-2 से, कनुप्रिया ने वान्या अरोड़ा को 6-0, 6-2 से, अनंदिता ने अनन्या डोगरा को 6-3, 6-0 से, हरलीन ने अनुष्का को 6-2, 6-3 से, मैयत्री ने नूरप्रीत को 6-1, 6-1 से, वेदा ने रूबानी को 6-3, 6-1 से, राधिका ने सरगम को 6-1, 6-2 से हराकर जीत हासिल की।
लड़कियों के अंडर-16 आयुवर्ग के प्री-क्वार्टर मुकाबले में वृंदा ने अनुशा को 6-1, 6-1 से हराया। रिया ने कनुप्रिया को 6-4, 6-4 से, रिद्धिमा ने खुशी को 6-2, 6-4 से, साइना ने मैयत्री को 7-5, 6-0 से, मिल्ली पंडित ने हरनूर को 4-6, 6-1, 6-4 से, राधिका ने जोशना को 6-1, 6-0 से और हरलीन ने पवनदीप कौर को 7-5, 7-6 से हराया।
इसी तरह लड़कों के अंडर-16 आयुवर्ग के डबल्स मुकाबले में जिवाज और शौर्यवीर की जोड़ी ने अर्नव और अनुरुद्ध को 6-3, 6-1 से मात दी। पारस और आदित्य की जोड़ी ने अयान और अरमान की जोड़ी को 6-0, 6-0 से दी शिकस्त।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।