Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पोर्ट..शिवदेव, जतिन, रिया और वृंदा ने किया अगले दौर में प्रवेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Mar 2018 09:46 PM (IST)

    सनराइज टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित आयटा टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को लड़के व लड़कियों के मुकाबले करवाए गए।

    स्पोर्ट..शिवदेव, जतिन, रिया और वृंदा ने किया अगले दौर में प्रवेश

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

    सनराइज टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित आयटा टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को लड़कों के अंडर-14 आयुवर्ग के क्वार्टर फाइनल में शिवदेव ने जिवाज चावला को 6-1, 6-1 से मात दी। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबलों में आर्यव ने रिजुल को 6-3, 6-3 से, आदित्य चौहान ने ऋषि दहिया को 6-3, 7-6 से और आर्यन अरोड़ा ने नाव्या वर्मा को 6-2, 6-4 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कों के अंडर-16 आयुवर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जतिन ने पार्थ को 6-2, 6-0 से हराया। आर्यन ठाकुर ने सिद्धार्थ को 6-3, 4-6, 7-6 से, गौरव ने शिवदेव को 6-4, 5-7, 6-4 से और सुखप्रीत ने हरमनजीत सिंह ने 6-0, 6-0 से हराया।

    वहीं, लड़कियों के अंडर-14 आयुवर्ग के प्री-क्वार्टर मुकाबले में रिया ने खुशी शर्मा को 6-1, 6-1 से, साइना ने विशिता को 6-0, 6-2 से, कनुप्रिया ने वान्या अरोड़ा को 6-0, 6-2 से, अनंदिता ने अनन्या डोगरा को 6-3, 6-0 से, हरलीन ने अनुष्का को 6-2, 6-3 से, मैयत्री ने नूरप्रीत को 6-1, 6-1 से, वेदा ने रूबानी को 6-3, 6-1 से, राधिका ने सरगम को 6-1, 6-2 से हराकर जीत हासिल की।

    लड़कियों के अंडर-16 आयुवर्ग के प्री-क्वार्टर मुकाबले में वृंदा ने अनुशा को 6-1, 6-1 से हराया। रिया ने कनुप्रिया को 6-4, 6-4 से, रिद्धिमा ने खुशी को 6-2, 6-4 से, साइना ने मैयत्री को 7-5, 6-0 से, मिल्ली पंडित ने हरनूर को 4-6, 6-1, 6-4 से, राधिका ने जोशना को 6-1, 6-0 से और हरलीन ने पवनदीप कौर को 7-5, 7-6 से हराया।

    इसी तरह लड़कों के अंडर-16 आयुवर्ग के डबल्स मुकाबले में जिवाज और शौर्यवीर की जोड़ी ने अर्नव और अनुरुद्ध को 6-3, 6-1 से मात दी। पारस और आदित्य की जोड़ी ने अयान और अरमान की जोड़ी को 6-0, 6-0 से दी शिकस्त।

    comedy show banner
    comedy show banner