Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में मनाया जा रहा था काल गर्ल का बर्थ डे, फ्लैट नंबर 108 से इस हाल में पकड़े गए लड़कियों के साथ लड़के

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2022 02:48 PM (IST)

    पटना में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। फ्लैट में एक कार्ल गर्ल के बर्थडे सेलिब्रेशन का पूरा इंतजाम किया गया था लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस जैसे ही फ्लैट में घुसी दंग रह गई।

    Hero Image
    पटना में देह व्यापार का भंडाफोड़। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना । राजधानी में एक बार फिर से देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पटना के आपर्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में कार्ल गर्ल की बर्थ डे पार्टी को लेकर पूरा इंतजाम किया गया था। जानकारी के मुताबिक, पार्टी शुरू होते ही जुटे फ्लैट में गाने बजने लगे। जिसकी शिकायत आसपास के लोगों ने की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फ्लैट का नजारा देखकर दंग रह गई। बताया जाता है कि कमरे में चार युवतियों के साथ तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

    खबर के मुताबिक, पटना पुलिस की टीम ने शनिवार रात हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में जगदेव पथ लोहिया नगर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से चार युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। सभी से थाने पर लाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद एक और ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। वहां से भी दो लड़कियों को पकड़ा गया। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने देह व्यापार के पर्दाफाश की पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी जारी है। अभी जांच चल रही है।

    बर्थ डे पार्टी को लेकर की गई थी पूरी तैयारी

    बताया जाता है कि पुलिस को अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने सूचना दी कि कुछ लोगों को शराब के नशे में फ्लैट संख्या 108 से निकलते हुए देखा गया है। इसके बाद हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चार युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने के लिए स्वयं एसएसपी पहुंच गए। सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा भी आईं। इसके बाद पुलिस ने एक और जगह छापेमारी कर दो युवतियों को हिरासत में लिया। सूत्रों की मानें तो देह व्यापार में लिप्त एक युवती की बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी, जिसमें कई रसूखदारों को बुलाया गया था। सभी तेज आवाज में फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे। वहां शराब और शबाब परोसने की बात भी सामने आई है।