Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में तीन महिला नशा तस्करों के घर पर चला बुलडोजर, NDPC एक्ट के तहत दर्ज हैं 14 मामले

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 06:32 PM (IST)

    बठिंडा में पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस और जिला प्रशासन ने तीन महिला नशा तस्करों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया। इन महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 14 मामले दर्ज थे और इन्होंने नशा तस्करी से कमाए अवैध धन से ये घर बनाए थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध कब्जों और निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

    Hero Image

    महिला नशा तस्करों के घर पर चला बुलडोजर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत बठिंडा में पुलिस और जिला प्रशासन ने रविवार को नशा तस्करी में संलिप्त तीन महिला तस्करों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया। इससे पहले 16 जून को दो महिला तस्करों के घर ध्वस्त किए गए थे। इस बार जिन तीन महिला तस्करों पर कार्रवाई हुई, उनमें दो धोबियाना और एक गांव कोठा गुरु की रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 14 मामले दर्ज हैं। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि जिन महिलाओं पर रविवार को कार्रवाई की गई उनमें मनजीत कौर उर्फ बीरा निवासी धोबियाना बस्ती पर नौ मामले, जसविंदर कौर उर्फ जस्सी निवासी धोबियाना बस्ती पर एक मामला और रानी कौर निवासी भगता भाईका पर चार मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, इन महिलाओं ने नशा तस्करी के जरिये अवैध रूप से कमाई गई राशि से घरों का निर्माण किया था।

    इसको लेकर कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अनदेखी के बाद डिप्टी कमिश्नर की अनुमति से रविवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सिविल प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की थी। प्रशासन का कहना है कि अवैध कब्जे और अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति द्वारा क्यों न किया गया हो।

    एसएसपी कौंडल ने बताया कि बठिंडा में पुलिस ने मार्च 2025 से अब तक नशा तस्करी के खिलाफ 634 केस दर्ज कर 986 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 19 बड़े तस्कर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, नशा तस्करों की करीब 9 करोड़ 71 लाख रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया गया है।