Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलिंग रनअप खराब, चोटिल हो रहे प्रशिक्षु

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 09:53 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी: किसी भी खेल में खिलाड़ी तभी निपुण होता है जब लगातार अभ्यास करत

    बॉलिंग रनअप खराब, चोटिल हो रहे प्रशिक्षु

    जागरण संवाददाता, वाराणसी: किसी भी खेल में खिलाड़ी तभी निपुण होता है जब लगातार अभ्यास करता है। क्रिकेट में तो कहा जाता है प्रैक्टिस मेक परफेक्ट। यानी, अभ्यास ही खिलाड़ी को परिपूर्ण बनाता है, लेकिन सिगरा स्टेडियम में इन दिनों क्रिकेट प्रशिक्षुओं के लिए अभ्यास करना बहुत कठिन हो गया है। यहां पर अभ्यास के लिए बने तीन नेट का बॉलिंग रनअप परेशानी व चोटिल होने का कारण बन गया है। असमतल और गड्ढायुक्त बॉलिंग रनअप के कारण कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद भी ठीक कराने की पहल नहीं हो रही। जबकि यहां पर सुबह-शाम लगभग सौ प्रशिक्षु अभ्यास करते हैं। अभ्यास के दौरान मध्यम तेज गति का गेंदबाज जहां से गेंदबाजी करने के लिए दौड़ना शुरू करता है, वहां की हालत बहुत खराब है। विकेट और बॉलिंग रनअप के बीच मैदान बहुत उबाड़-खाबड़ है। जिससे कई बार खिलाड़ी गिर जाते हैं। इस वजह से उन्हें चोट भी लग रही है। इसके अलावा विकेट भी खराब हो रहा है। पॉपिंग क्रीज से लेकर गुडलेंथ स्पॉट तक कई जगह मिट्टी उखड़ने से कई बार गेंद असामान्य रूप से उछल जाती है या नीची रह जाती है। जिससे बल्लेबाजों को अभ्यास करने में दिक्कत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यम तेज गति के गेंदबाज प्रशांत यादव और बालू यादव ने मंगलवार को बताया कि बॉलिंग रनअप खराब होने के कारण वे लोग कई बार गिर चुके हैं। इसके अलावा दौड़ते समय पैर असमतल जमीन पर पड़ने से पिंडली में दर्द होने लगा है। कई बार क्रिकेट के अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक अमल चतुर्वेदी से इस बाबत बात की गई। उनका एक ही जवाब होता था कि इसे जल्दी ही ठीक करा दिया जाएगा।

    ------------

    कोट

    काली मिट्टी जल्द आने वाली है। उसके मिलते ही विकेट ठीक करा दिया जाएगा। जहां बॉलिंग रनअप ऊपर-नीचे है, उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराएंगे। पूरी कोशिश रहेगी कि प्रशिक्षुओं को कोई दिक्कत न हो। क्रिकेट प्रशिक्षक को बुला कर पूरे मामले की जानकारी लेंगे।

    - एसएस मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, वाराणसी मंडल

    comedy show banner
    comedy show banner