Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा का जेडी ने लिया जायजा

    सीतापुर : बोर्ड परीक्षा का मंगलवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने औचक निरीक्षण किया। छ

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 13 Feb 2018 09:59 PM (IST)
    बोर्ड परीक्षा का जेडी ने लिया जायजा

    सीतापुर : बोर्ड परीक्षा का मंगलवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने औचक निरीक्षण किया। छह परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही मिला, लेकिन संजय गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज संदना में गड़बड़ी मिल गई। केंद्र व्यवस्थापक ने स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कॉलेज के शिक्षकों के बीए व एमए के विषय नहीं लिखे थे। इस पर जेडी ने नाराजगी जताई। डीआइओएस ने केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को हाईस्कूल के गणित तथा इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षाएं पहली पाली में चल रही थीं। परीक्षा की सुचिता परखने के लिए लखनऊ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। जेडी ने सबसे पहले एसआरके ब्वॉयज इंटर कॉलेज अटरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली। गांधी इंटर कॉलेज सिधौली व नेशनल इंटर कॉलेज सिधौली परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके बाद शंभू दयाल कृषक इंटर कॉलेज लौली, प्यारे लाल बच्चू लाल इंटर कॉलेज टड़ईकला व संजय गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज संदना का निरीक्षण किया। संजय गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर इसी कॉलेज के शिक्षकों के बीए व एमए के विषय नहीं लिखे हुए थे। अभिलेखों की पड़ताल में खामी मिलने पर जेडी ने केंद्र व्यवस्थापक जितेंद्र पाल ¨सह पर नाराजगी जताई। डीआइओएस देवकी ¨सह ने बताया कि बोर्ड के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ऐसा न करना गलत है। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर उनका स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।