Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पंचायत चुनाव से पहले भाजपा का दलित कार्ड, अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं देंगे छात्रवृति

    By Umesh Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 06:00 AM (IST)

    यूपी में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृति के लिए 59048 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करके बड़ा दांव चला है। गांव गली तक इस विशेष अनुदान की जानकारी देने के लिए वरिष्ठ भाजपाइयों को लगाया गया है।

    Hero Image
    पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देने का बड़ा दांव चला है।

    लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृति के लिए 59,048 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करके बड़ा दांव चला है। गांव गली तक इस विशेष अनुदान की जानकारी देने के लिए वरिष्ठ भाजपाइयों को लगाया गया है। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि 12 जनवरी तक आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अनुसूचित वर्ग के आमजनों तक संपर्क व संवाद अभियान चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास को साकार करने की दिशा में योगी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रयास में लगी है। इसी क्रम में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को हाईस्कूल के बाद शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृति के तौर पर 59,048 करोड़ रुपये जारी करने का ऐतिहासिक कार्य केंद्र सरकार द्वारा किए गया है। इस विशेष अनुदान की जानकारी देने के लिए नौ से 12 जनवरी तक वरिष्ठ नेता जिलों का दौरा करेंगे।

    इसके तहत प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम सहारनपुर, लक्ष्मण आचार्य वाराणसी, रमापति शास्त्री लखनऊ, कौशल किशोर रायबरेली, जुगल किशोर गोंडा, गुलाबो देवी मुरादाबाद, सुरेश पासी सुलतानपुर व गोरखपुुर, श्रीराम चौहान बलिया व अयोध्या, जीएस धर्मेश अलीगढ़, मनोहर लाल मन्नू कोरी कन्नौज, सांसद एसपी सिंह मथुरा, उपेंद्र सिंह रावत लखीमपुर, अरुण कुमार सागर बदायूं, राजवीर सिंह दिलेर आगरा, अक्षयवर गौड़ बलरामपुर, रामचंद्र कन्नौजिया उन्नाव, हरीशंकर माहौर कासगंज, बंबा लाल दिवाकर कानपुर देहात, दलबहादुर कोरी हरदोई, प्रमोद उटवाल मेरठ, अनूप वाल्मीकि हाथरस, राजबाला हापुड़, दिनेश खटीक बागपत, उपेंद्र पासवान महोबा, मनीषा अनुरागी जालौन, देवेंद्र निम बुलंदशहर, होराम सिंह गौतमबुद्धनगर, मंजू दिलेर फीरोजाबाद शामली और कृष्णा पासवान बांदा में रहेंगी।