Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: नए शिक्षकों को 50 हजार से अधिक वेतन, पेंशन की राशि अलग; BPSC जल्द जारी करेगा बहाली का विज्ञापन

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 03 May 2023 12:10 PM (IST)

    मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली के तहत नियुक्त होने वाले शिक्षकों के पद सृजन के साथ उनका वेतनमान और परीक्षा आयोजित करने वाले आयोग के निर्धारण प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

    Hero Image
    इस माह के अंत तक 1.78 लाख पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग से प्रकाशित होगा विज्ञापन

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। बिहार में नई शिक्षक नियमावली के तहत 1 लाख 78 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लग गई। बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा लेगा। इस माह के अंत तक आयोग से विज्ञापन प्रकाशित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक कक्षाओं के लिए सबसे अधिक शिक्षकों की बहाली होगी। कक्षा एक से पांच के लिए मंत्रिमंडल ने शिक्षकों के 85,477 पद सृजित किए हैं। मध्य विद्यालय यानी कक्षा 6-8 के लिए शिक्षकों के 1745 पद, माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9-10 के लिए 33,186 और उच्चतर माध्यमिक स्कूल यानी कक्षा 11-12 के लिए शिक्षकों के 57,618 पद सृजित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।

    नए पदों पर बहाल शिक्षक राज्य सरकार के कर्मचारी कहलाएंगे, जिनका वेतन भुगतान कोषागार से होगा। नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 35,064 से लेकर 51,130 रुपये तक बेतम मिलेगा। सरकार पेंशन मद में भी योगदान करेगी, जो वेतनमान की राशि से अलग होगी।

    शिक्षकों को हाथ में मिलने वाले कुल वेतनमान के अलावा सरकार पेंशन कोष में भी सहायता प्रदान करेगी, जो मूल वेतन का 14 प्रतिशत होगा। सरकार की तरफ से प्राथमिक शिक्षकों को पेंशन सहयोग मद में 3500, मध्य स्कूल के शिक्षकों को 3920, माध्यमिक शिक्षकों की पेंशन में 4340 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 4480 रुपये मिलेगा।