Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव से पहले मुखिया-सरपंच को मिलेगा शस्त्र लाइसेंस, DM-SP को मिला आदेश

    By Rajat KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 07:49 PM (IST)

    बिहार में पंचायती राज संस्थाओं के जन-प्रतिनिधियों को अब शस्त्र लाइसेंस के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को विशेष आदेश जारी किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के अनुरूप, इन प्रतिनिधियों के शस्त्र लाइसेंस आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर नियमानुसार निष्पादित किया जाए।  

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुखिया, सरपंच जैसे पंचायती राज से जुड़े जन-प्रतिनिधियों को अब शस्त्र लाइसेंस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे इच्छुक जन-प्रतिनिधियों को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की तैयारी है। गृह विभाग ने इस बाबत सभी जिलों के डीएम-एसपी को विशेष आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार सिन्हा की ओर से जिलों को जारी आदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा का हवाला देते हुए कहा गया है कि पंचायत प्रतिनधियों के शस्त्र लाइसेंस के आवेदन को जिला पदाधिकारी निर्धारित समय-सीमा के अंदर नियमानुसार निष्पादित करने की कार्रवाई करेंगे।

    राज्य में पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े करीब ढाई लाख जन-प्रतिनिधि हैं। इनमें बड़ी संख्या में पंचायत एवं ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि लंबे समय से सुरक्षा का हवाला देते हुए शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग राज्य सरकार से करते आ रहे हैं। इसको लेकर कई बार सदन में भी सवाल उठाए गए हैं।

    जन-प्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नियमानुसार शस्त्र लाइसेंस का निष्पादन करने का निर्देश दिया था। पंचायती राज विभाग की ओर से 18 जून को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की गई।

    इसके बाद गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के शस्त्र लाइसेंस के प्राप्त आवेदनों को आयुध नियम, 2016 के प्रविधानों के आलोक में नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

    पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के शस्त्र लाइसेंस के आवेदन का नियमानुसार समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश सभी जिलों के डीएम-एसपी को दिया गया है। - अरविंद कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग

    comedy show banner
    comedy show banner