Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News : बलांगीर में शादी से पहले प्रेमी संग वधू फरार, परिवार में मच गया कोहराम

    ओडिशा में बीते सप्ताह बलांगीर जिले में विवाह के बाद अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार एक नववधू का अबतक कुछ पता भी नहीं चला है। इसी कड़ी में एक बार फिर सोमवार को एक भावी वधू विवाह से पहले अपने प्रेमी के साथ कहीं फरार हो गई।

    By Kamal Kumar BiswasEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Tue, 28 Feb 2023 10:29 PM (IST)
    Hero Image
    बलांगीर में शादी से पहले प्रेमी संग वधू फरार

    संबलपुर, संवाद सूत्र। ओडिशा में बीते सप्ताह बलांगीर जिले में विवाह के बाद अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार एक नववधू का अबतक कुछ पता भी नहीं चला है। इसी कड़ी में एक बार फिर सोमवार के दिन इसी जिले में एक भावी वधू विवाह से पहले अपने प्रेमी के साथ कहीं फरार हो गई थी, जिसके बाद हताश और निराश पिता ने संबद्ध पुईंतला थाने में अपनी बेटी के कहीं लापता हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या था मामला

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार, 27 फरवरी की रात बलांगीर जिला के पुईंतला थाना अंतर्गत बूढ़ीसिंढोल गांव की माधवी का विवाह पटुआपाली गांव के धीरेंद्र के साथ होना था। इसके लिए वर और वधू पक्ष की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी।

    बारातियों के भोज के लिए भावी वधू माधवी के पिता ने तीन बकरों का मांस समेत अन्य कई व्यंजनों की व्यवस्था की थी। बेटी माधवी को ससुराल विदा करते समय उसके जरुरतों के सामानों को उपहार में देने के लिए जमा कर रखे थे, लेकिन नियति को शायद कुछ और खेल दिखाना था।

    शौच का बहाना लगाकर वधू फरार

    बताया गया है कि सोमवार की सुबह भावी वधू माधवी अपनी मां से शौच जाने का बहाना बनाकर अपने घर के पिछवाड़े से निकली और खेत के रास्ते भागते हुए अपने प्रेमी के पास पहुंची और फिर दोनों कहीं फरार हो गए। विवाह से कुछ घंटे पहले बेटी के भाग जाने को लेकर कोहराम मच गया।

    बेटी की ऐसी करतूत के बाद उसके पिता ने भावी वर धीरेंद्र के परिवार को इस बारे में सूचित करते हुए बारात लेकर नहीं आने की बात कहने समेत विवाह तोड़ दिया।