Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा मस्सा सिंह यादगारी कबड्डी टूर्नामेंट 11 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Feb 2020 06:05 AM (IST)

    बाबा मस्सा सिंह मैमोरियल स्पो‌र्ट्स क्लब नडाला की ओर से 20वां कबड्डी महाकुंभ 11 फरवरी को करवाया जाएगा।

    बाबा मस्सा सिंह यादगारी कबड्डी टूर्नामेंट 11 को

    संवाद सहयोगी, नडाला : बाबा मस्सा सिंह मैमोरियल स्पो‌र्ट्स क्लब नडाला की ओर से 20वां कबड्डी महाकुंभ 11 फरवरी को करवाया जाएगा। क्लब के प्रधान परमजीत सिंह कंग ने बताया कि इसमें फेडरेशन की चोटी की कबड्डी टीमों व अंडर 21 टीमों के मुकाबले होंगे। पहला इनाम ढाई लाख व दूसरा इनाम दो लाख रुपये का होगा। वहीं बेस्ट रेडर व बेस्ट जाफी को 51 हजार नकद इनाम दिया जाएगा। इससे अलावा अंडर 20 की चार कबडडी टीमों के सुबह पहले मैच करवाए जाएंगे। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह खख, सरबत सिंह कंग, दलजीत सिंह खख, भूपिदर सिंह घुम्मण, हरप्रीत सिंह, सुखजिदर सिंह खख, हरजिदर सिंह साही, अभय अरोड़ा, मोहनजीत सिंह वालिया, परमजीत सिंह पम्मा, हरप्रीत सिंह खख, जगजीत सिंह मान व अन्य क्ल्ब सदस्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें