जागरूकता से हो सकता है बीमारियों से बचाव: प्रदीप बत्रा
डीईआइसी हीमोग्लोबिनोपैथी एबीडी हरिद्वार की ओर से रामनगर चौक स्थित होटल में कार्यक्रम आयोजित किया।

संवाद सहयोगी, रुड़की: डीईआइसी हीमोग्लोबिनोपैथी एबीडी हरिद्वार की ओर से रामनगर चौक स्थित एक होटल में हीमोग्लोबिनोपैथी एबीडी मोटिवेशन ट्रेनिग प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें शहर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल विशिष्ट अतिथि रही।
मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि बीमारियों के प्रति यदि जागरूकता आ जाए तो बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है। बीमारी का शुरुआती दौर में उपचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटी है। ऐसी स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही है। इनका लाभ जन-जन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर भी केंद्र सरकार ने जिस तरह की तत्परता दिखाई है, उसने विश्व में भारत को एक अलग पहचान दिला दी है। वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है और बहुत तेजी से यह संचालित है। उन्होंने वर्कशॉप की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। यह कार्यक्रम बीमारी के प्रति जागरूकता लाने का काम है। सिविल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने थैलेसीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इन बीमारियों को लेकर अगर लोग जागरूक रहे तो ऐसी बीमारियों से समय रहते बच्चों को बचाया जा सकता है। सिविल अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट डॉ. रितु खेतान ने एनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया अनुवांशिक होता है। यदि सही समय पर जांच हो जाए और इस बीमारी का पता चल जाए तो उसके आधार पर जल्दी बच्चों को उपचार मिल जाता है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से 56 थैलेसीमिया को हर माह 80 से 100 यूनिट ब्लड दिया जाता है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविद कुमार मिश्रा ने एनीमिया और हीमोफीलिया के बारे में बताया की। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसिस्ट एस पी बडोला ने किया। इस मौके पर मैनेजर दिव्यांशु शर्मा, डॉ. वंदना, डॉ. ताहिरा, संजय कुमार, यशवंत कुमार व अंकित कुमार, डॉ. विकास ठाकुर, डॉ. मोनू राम, डॉ. यशपाल मित्तल, मोहम्मद फुरकान, विजय लक्ष्मी, अखिल वर्मा, शिवानी, मनोज कुमार, अनुज पांडेय, निखिल अग्रवाल, राजकुमार सैनी, आशीष जोशी, प्रदीप जोशी, जितेंद्र प्रकाश, रंजना भटनागर आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।