सृष्टि स्कूल के छात्र तमिलनाडु में होने वाली नेशनल रिग फाइट चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ में दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कक्षा नौंवी के छात्र गौतम व कक्षा दसवीं के ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी,नारनौंद : सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ में दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कक्षा नौंवी के छात्र गौतम व कक्षा दसवीं के सौरभ ने स्टेट रिग फाइट चैंपियनशिप में मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। ये छात्र तमिलनाडु में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगे। विद्यालय पहुंचने छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधक अनूप लोहान, सोनिया लोहान व प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को शानदार जीत की बधाई दी तथा विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुभाष कोच, सुरेंद्र कोच व स्टाफ मौजूद रहा। स्कूल प्राचार्य द्वारा छात्रों को आगे के कंपीटिशन के लिए दिन-रात मेहनत करने व बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अनूप लोहान ने इस उपलब्धि के लिए बच्चे को आशीर्वाद दिया तथा कहा भविष्य में यह छात्र स्कूल व अपने अभिभावको का नाम रोशन करेंगे। 22 जुलाई से तमिलनाडु में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।