Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ओ मां.. गीत पर भावविभोर हुए दर्शक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Feb 2018 02:41 AM (IST)

    जयनगर (कोडरमा): प्रखंड के परसाबाद स्थित ज्ञान भारती प्लस टू उच्च विद्यालय का 15वां वार्षिकोत्

    मां ओ मां.. गीत पर भावविभोर हुए दर्शक

    जयनगर (कोडरमा): प्रखंड के परसाबाद स्थित ज्ञान भारती प्लस टू उच्च विद्यालय का 15वां वार्षिकोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गड़गी पंचायत के मुखिया लाखपत यादव और समाजसेवी हितनारायण चौधरी ने फीता काटकर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की छात्रा रूपा कुमारी, सावित्री कुमारी, सीमा कुमारी, सोनम कुमारी, गायत्री कुमारी, आदि ने स्वागत गीत गाकर किया, जबकि पूजा कुमारी और निशा कुमारी द्वारा जब मेंहदी लग जाते हैं, गीत पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। वहीं अंशु कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने राधा नाचेगी भक्ति गीत पर नृत्य का खूब तालियां बटोरी।

    कार्यक्रम में सुनैना कुमारी, काजल कुमारी, श्रवण कुमार, सिमरन कुमारी, स्वीटी कुमारी, सोनम कुमारी, ¨प्रस कुमार, माला कुमारी, सरिता कुमारी, शत्रुधन कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बीएनपी बर्णवाल ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया है कि विद्यालय के बच्चों के प्रति यहां के व्यवस्थापक अरुण कुमार यादव व शिक्षक कितना मेहनत करते हैं।

    वहीं व्यवस्थापक अरुण कुमार यादव ने वार्षिक उपलब्धि प्रस्तुत करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेंद्र यादव और सूरज गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

    इस मौके पर विधायक जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, मुखिया अजय यादव, ¨हदकिशोर राम, कन्हायचंद्र यादव, हिरामण मिस्त्री, एनाम खान, विजय कुमार यादव, श्रीकांत यादव, ब्रह्मदेव यादव, के अलावे शिक्षकों में देवनारायण यादव, शिवशंकर यादव, अर्जुन पांडेय, अवधेश चौधरी, राम नगीना ¨सह, सत्येंद्र यादव, शंभु स्वर्णकार, सौरभ कुमार, बैजंती कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।