यूपी में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
उमस भरी गर्मी से अभी दो दिन और राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बादलों की आंख-मिचौली जारी रहेगी, लेकिन शनिवार से पूरब से पश्चिम तक अच्छी बरसात की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला दो से तीन दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में और गिरावट होगी। कई जिलों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
-1750869347622.webp)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। उमस भरी गर्मी से अभी दो दिन और राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बादलों की आंख-मिचौली जारी रहेगी, लेकिन शनिवार से पूरब से पश्चिम तक अच्छी बरसात की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला दो से तीन दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में और गिरावट होगी। कई जिलों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी गुरुवार और शुक्रवार को बादलों की आवाजाही के साथ एक-दो स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, पश्चिमी जिलों खासकर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत आसपास के जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों में शुक्रवार को भी बारिश में वृद्धि जारी रहेगी।
इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी
शनिवार से बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गादजयाबाद, हापुर, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।