Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में नहीं हो सकी एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की लैंडिंग, हवा में चक्कर लगाने के बाद वाराणसी डायवर्ट; जानें वजह

    By Prashant KumarEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:47 PM (IST)

    मौसम खराब होने के कारण शनिवार की शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-पटना फ्लाइट आइएक्स-1014 वाराणसी डायवर्ट कर दी गई। इस फ्लाइट में 170 यात्री सवार थे। बताया जाता है कि मूसलाधार वर्षा के कारण दृश्यता में कमी आ गई थी। 

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। मौसम खराब होने के कारण शनिवार की शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-पटना फ्लाइट आइएक्स-1014 वाराणसी डायवर्ट कर दी गई।

    इस फ्लाइट में 170 यात्री सवार थे। बताया जाता है कि मूसलाधार वर्षा के कारण दृश्यता में कमी आ गई थी। इस कारण यह फ्लाइट पटना पहुंचने के बाद हवा में दो बार चक्कर लगाती रही।

    एटीसी से अनुमति नहीं मिलने पर विमान को वाराणसी भेज दिया गया। विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों को पटना भेजने की तैयारी की जा रही है।

    यही विमान वापसी में 150 यात्रियों के साथ रवाना होता। यहां एयरपोर्ट 150 यात्री विमान के आने का इंतजार कर रहे थे। उन्हें भी दूसरे विमान से भेजा जा रहा है।

    एक दिन पहले 168 यात्रियों को लेकर गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक उड़ान को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, क्योंकि कैप्टन ने कम ईंधन का हवाला देते हुए 'मेडे' संकट कॉल जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner