Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: आठ लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल फिर मांगे गए, अब तक 247 लोगों की हुई शिनाख्त

    By Jagran News NetworkEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 05:41 AM (IST)

    अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 247 पीड़ितों की पहचान अब तक डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जा चुकी है और 232 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। यही नहीं, डीएनए मिलान न होने पर विमान हादसे के शिकार आठ लोगों के परिजनों के सैंपल फिर मांगे गए हैं।

    Hero Image

    विमान हादसे में अब तक 247 की डीएनए टेस्ट से शिनाख्त, 232 शव परिजनों को सौंपे (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, अहमदाबाद। अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 247 पीड़ितों की पहचान अब तक डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जा चुकी है और 232 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। यही नहीं, डीएनए मिलान न होने पर विमान हादसे के शिकार आठ लोगों के परिजनों के सैंपल फिर मांगे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में कुल 275 लोगों की जान गई थी

    इस विमान ने उस दिन अहमदाबाद से लंदन के लिए दोपहर 1:39 पर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और चंद क्षणों में ही यह एक मेडिकल कालेज परिसर से टकरा गया था। इस हादसे में कुल 275 लोगों की जान गई थी।

    शनिवार की शाम तक 247 डीएनए नमूनों का मिलान

    विमान में सवार 242 में से 241 यात्री मारे गए थे, जबकि एक आश्चर्यजनक रूप से बच गया था। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा- ''शनिवार की शाम तक 247 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है। इनमें 187 भारतीय, 52 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई शामिल हैं।''

    इन 187 भारतीयों में से 175 विमान में सवार थे। डा. जोशी ने बताया कि ये लोग गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दीव और नगालैंड आदि से थे। अधिकारी ने कहा कि आठ पीडि़तों के परिवारों के डीएनए मैच नहीं हुए हैं। इसलिए इनके किसी एक अन्य परिजन के सैंपल लिए जाएंगे ताकि डीएनए मिलान किया जा सके।

    फिल्म निर्माता महेश जिरवाला की भी मौत हुई

    उधर, अहमदाबाद विमान दुर्घटना में फिल्म निर्माता महेश जिरवाला की भी मौत हो गई है। डीएनए मिलान से इसकी पुष्टि हुई। वह विमान हादसे के बाद से लापता थे। 34 वर्षीय जिरवाला उस वक्त अपने दोपहिया वाहन से वहां से गुजर रहे थे जहां एअर इंडिया का विमान हादसाग्रस्त हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

    क्रू मेंबर पाठक के अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी

    ठाणे के बदलापुर में हजारों शोकाकुल लोगों की मौजूदगी में विमान के क्रू-मेंबर दीपक पाठक को अंतिम विदाई दी गई। 34 वर्षीय पाठक पिछले 11 वर्षों से एयरलाइन में सेवा दे रहे थे। हादसे के नौवें दिन डीएनए परीक्षण के माध्यम से उनकी शिनाख्त हुई। उधर पुणे में एक और क्र मेंबर 22 वर्षीय इरफान शेख को उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने भावभीनी विदाई दी।

    महाराष्ट्र में पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

    महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। शुक्रवार को डीएनए मिलान के बाद इरफान के शरीर के अवशेषों को शनिवार तड़के पुणे लाया गया।

    एक रिश्तेदार ने बताया कि इरफान दो साल पहले ही कोर्स पूरा करने के बाद केबिन क्रू के सदस्य के रूप में एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े थे। उन्होंने शुरुआत में विस्तारा के साथ काम किया और एअर इंडिया-विस्तारा विलय के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें शुरू कीं।

    एअर इंडिया ने 25 लाख की अंतरिम मुआवजा राशि देनी शुरू की

    एअर इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 12 जून को अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के मृतकों और घायलों के परिवारों को 25 लाख रुपये की अंतरिम मुआवजा राशि जारी करना शुरू कर दिया है। एयरलाइन के अनुसार, 20 जून से यह प्रक्रिया चल रही है और तीन परिवारों को अब तक भुगतान किया जा चुका है।

    एयरलाइन ने 14 जून को घोषणा की थी कि वह प्रत्येक मृतक और बचे हुए लोगों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता देगी। यह राशि टाटा संस द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त है।

    अहमदाबाद हादसे के पीड़ित परिवारों की होगी ट्रामा काउंसलिंग

    एयरलाइन ने बताया कि अहमदाबाद हादसे के पीड़ित परिवारों को ट्रामा काउंसलिंग और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों और चिकित्सकों की एक टीम तैनात की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner