Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलों में लौ और हाथों में मशाल

    By Edited By: Updated: Mon, 17 Dec 2012 10:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, आगरा: जन-जन का आंदोलन बन चुके खंडपीठ आंदोलन से उत्साहित अधिवक्ता दिल्ली प्रदर्शन को भी ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। सुबह जागरूकता रथ रवाना करने के बाद शाम को अधिवक्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। शहरवासियों को दिल्ली कूच का न्योता देने के लिए मंगलवार को घोड़ा, बग्घी और ऊंटों के साथ आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह दीवानी गेट के मेयर इंद्रजीत सिंह आर्य ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया। साथ में ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी बांकेलाल माहेश्वरी, मुकेश गर्ग, गौरव आहूजा, कांग्रेस के बनवारीलाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता विजयपाल सिंह चौहान, जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, प्रवीन गौतम, आशीष पाठक आदि थे।

    शाम को दीवानी से शहीद स्मारक तक मशाल जुलूस निकाला गया। अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिल्ली प्रदर्शन के पर्चे भी बांटे। जुलूस में संघर्ष समिति के संयोजक केडी शर्मा, एमके अग्रवाल, रमाशंकर अग्रवाल, अरुण कुमार सोलंकी, विजय शर्मा, महिला अधिवक्ता अंजलि वर्मा आदि शामिल थीं।

    मंगलवार को दीवानी गेट से प्रात: 11 बजे आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। यंग लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा दोपहर बारह बजे मोटरसाइकल रैली निकाली जाएगी, जिसका समापन शहीद स्मारक पर होगा।

    ---

    अनशन पर बैठे पार्षद, समाजसेवी और किसान

    सोमवार को ब्राह्मण संघ के श्यामबाबू शर्मा, राकेश शर्मा, तरुणा नागर, वरुण कौशिक, डॉ. कुंदनिका शर्मा, भारतीय किसान यूनियन से श्याम सिंह चाहर, रामवीर सिंह, श्रीभगवान, सुल्तान सिंह, कार्यस्थ सेना के दीपक सक्सेना आदि शामिल हुए। मंगलवार को पेठा एसोसिएशन के पदाधिकारी अनशन पर बैठेंगे।

    ---

    समर्थन देने आए जनप्रतिनिधि

    सोमवार को जन प्रतिनिधि फिर दीवानी पहुंचे और दिल्ली प्रदर्शन में साथ चलने का वादा किया। इसके लिए आयोजित सभा में बसपा विधायक गुटियारी लाल दुबेश, कालीचरन सुमन, छोटेलाल वर्मा, एमएलसी सुनील चित्तौड़, प्रताप सिंह बघेल, बसपा जिलाध्यक्ष हेमेंद्र मौर्या, भारतेंदु अरुण, कुसुम चाहर, कुंवरचंद वकील, समाजसेवी नजीर अहमद, कांग्रेस नेता राम टंडन, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, राष्ट्रीय आदर्श पार्टी अध्यक्ष चंद्रपाल, सेंट जोंस कॉलेज के शिक्षक डैरिक स्मिथ शामिल हुए। संचालन अरुण सोलंकी ने किया।

    शिवसेना के वीनू लवानिया, पर्यटन विकास समिति के इब्राहिम हुसैन जैदी, समरसता मंच के विवेक शर्मा, उ.प्र. क्रांतिकारी समाजवादी अधिवक्ता संघ के रमाशंकर सिंह राजपूत, भागीरथ वर्मा, वीरांगना अवंतीबाई लोधी बार एसोसिएशन के चंदन सिंह राजपूत और पीस पार्टी के डॉ. जहांगीर अलवी ने भी खंडपीठ आंदोलन के समर्थन में बैठकें कीं।

    --

    अदालतों में घुसकर वकीलों से छीने प्रार्थना पत्र

    अनुशासन समिति ने अदालतों में छापा मारकर वहां काम कर रहे वकीलों से प्रार्थना पत्र छीन कर भगा दिया। समिति में अध्यक्ष अरविंद यादव, ब्रिजेश कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, नीलम परमार, रामभरत गुर्जर, सर्वेश गुप्ता, शिशुपाल कंसाना आदि थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर