भुगतान के लिए ठोकर खा रहे किसान
...और पढ़ें

सोनभद्र : किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले अपनी उपज को बेंचने के लिए महीनों चक्कर काटना पड़ा अब भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश होना पड़ रहा है। उपज का भुगतान न किए जाने से उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित किसानों ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
भारतीय किसान संघ की एक आपात बैठक शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामजी सिंह मौर्य ने की। किसानों का कहना था कि क्रय केन्द्रों पर धान का विक्रय किए लगभग चार माह बीत गया। लेकिन किसानों को अब तक भुगतान नहीं मिल पाया। पीसीएफ क्रय केन्द्रों के प्रभारी सिक्सआर, चेक व भुगतान करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। यूपी स्टेट एग्रो के प्रभारी केन्द्र से गायब रहते हैं। बार बार चक्कर लगाने पर भी नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी स्टेट एग्रो के खाते में कई बार पैसा आया। केन्द्र प्रभारी द्वारा उसका भुगतान अपने चहेते बिचौलियों को कर दिया गया। किसान भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से बार बार आग्रह किया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 20 अपै्रल तक भुगतान नहीं किया गया तो यूपी स्टेट एग्रो मधुपुर क्रय केन्द्र के सामने चक्काजाम किया जायेगा। इस मौके पर डॉ. सच्चिदानंद द्विवेदी, नित्यानंद द्विवेदी, सदानंद सिंह, सुशील मिश्र, लवकुश पाठक, रमाशंकर निषाद, दयाराम सिंह, हीरालाल सिंह, नागेश्वर त्रिपाठी, सियाराम सिंह, इन्द्रजीत सिंह पटेल, जगप्रकाश सिंह पटेल, चन्द्रप्रकाश सिंह आदि किसान मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।