याद किए गए ललित बाबू
दरभंगा, निप्र : ललित नारायण मिश्र मिथिला विवि परिसर में मंगलवार को ललित बाबू की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर परिसर में स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी कुलपति डॉ. एसएम झा, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एमएम पांडेय, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. प्रभु नारायण झा, डॉ.अजय नाथ झा, डॉ.बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ.कामेश्वर झा, डॉ.मुश्ताक अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित होकर ललित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं लनामिवि के केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में बाबा नागार्जुन की प्रतिमा पर भी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बहेड़ी निप्र के अनुसार ललित बाबू की पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को विवाह भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने मिथिला ही नहीं राज्य के विकास में उनके योगदान की चर्चा की। गणेशी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को अर्जुन मुखिया, जगदीश महतो, जयशंकर झा ने संबोधित किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।