Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ शंकर के कथक पर झूमे दर्शक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2011 06:00 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    श्रीनगर, जागरण संवाददाता : स्पिक मैके, गढ़वाल विवि के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात कथक नृत्यांगना महुआ शंकर ने अपने शानदार नृत्य से समां बांध दिया। शास्त्रीय संगीत की धुनों पर थिरकते हुए उनके कदमों ने दर्शकों को बांध कर रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित ऑडिटोरियम में महुआ शंकर ने यादगार नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कथक के इतिहास और उसकी बारिकियों से अवगत करते हुए दर्शकों को नृत्य कला की जानकारी दी। उन्होंने तीन ताल, अट्ठारह चक्कर, इक्कीस चक्कर व राधा-कृष्ण नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। प्रख्यात नृत्यकार पंडित बिरजू महाराज की शिष्या महुआ शंकर ने अपने नृत्य से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।

    इससे पूर्व गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एसके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कथक समेत विभिन्न लोक कलाओं का देश के इतिहास में महत्वपूर्ण और गौरवशाली योगदान रहा है। स्पिक मैके के समन्वयक परवेज अहमद ने संगठन के उद्देश्यों और स्थापना की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन लोक कला एवं संस्कृति केंद्र के प्रवक्ता संजय पांडे ने किया। इस अवसर पर प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. पीएस राणा, डॉ. राकेश भंट्ट, डॉ. सुवर्ण रावत, लता तिवाड़ी, अजित पंवार, दीपक बिष्ट, कपिल कुमार, आबिद, सपना, मोनिका पांडे, सरिता समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर