Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊनी कपड़ों में अब दिखता कढ़ाई वाला डिजाइन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2011 07:38 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    दुमका, निज संवाददाता : फैशन के इस दौर में ठंड भागने के साथ खूबसूरत दिखने की युवाओं के शगल को पूरा करने के लिए ऊनी गारमेंट्स के निर्माता व विक्रेता खूब ख्याल रख रहे हैं। युवा वर्ग भी अपनी पर्सनालिटी को बरकरार रखने के लिए स्टाईलिश और नये डिजाइनों केऊनी कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं। इस बार ट्रेंड में ऊनी कपड़ों की डिजाइन व स्टफ को बेहतर बनाया गया है और रेंज में भारी बदलाव आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    खास डिजाइनें लुभा रही हैं युवाओं को

    ---------------

    बाजार में इस बार कढ़ाई की बजाय पेंटिग्स व स्लोगन वाले ऊनी कपड़ों की मांग है। युवा स्वेट शर्ट के साथ-साथ लांग कोट को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। जबकि रूटीन के लिए डैफोडिल की रेंज अधिक बिक रही है।

    ---------------------------

    क्या कहते हैं युवा

    -------------

    कॉलेज में पढ़ने वाले युवा अनूप रूज एवं सरोज कुमार कहते हैं कि इस दौर में ठंड पर फैशन हावी हो गया है। बदले परिवेश में गर्म कपड़ों की खरीददारी में स्टाइल को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। ब्रांडेड कपड़ों में इसका पूरा ध्यान रखा गया है। पॉलिटेक्निक कालेज में पढ़ने वाली रजनी मोदी कहती हैं कि ड्रेस की खरीदारी फैशन को ध्यान में रखकर करती है। लक्ष्मी गारमेंट्स के मालिक रजत ढीबर कहते हैं कि ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों में गर्मी व फैशन दोनों का अच्छा कलेक्शन है। युवा पीढ़ी से खूब पसंद भी कर रहे हैं।

    -----------------

    दुमका बाजार में कपड़ों की कीमत

    -------

    फुल स्वेटर - 200-1000

    ब्रांडेड - 3100-4500

    हाफ स्वेटर - 200-300

    लेदर लॉग जैकेट - 2800-3000

    लेदर जैकेट - 550-3500

    हाफ स्लीफ जैकेट - 500-1800

    गरम लेगिंज - 400-800

    ऊनी टी सर्ट - 200-300

    ----------------------

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर