मनरेगा में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी : डीडीसी
तारापुर (मुंगेर), निज संवाददाता : स्थानीय अंबेडकर भवन में अनुमंडल के सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं पीआरएस के साथ विकास कार्यो की समीक्षा डीडीसी विपिन कुमार सिंह रविवार को किया। अपने संबोधन में डीडीसी ने मनरेगा कार्यो को नियम पूर्वक करने पर बल देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। दोषी को जेल जाना पड़ सकता है। सभी को अपने मोबाइल ऑन रखने को कहा। प्राक्कलन के आधार पर स्थल का सत्यापन कर दस दिनों में सभी पंचायतों को त्रुटि निवारण का समय दिया गया है।
एनईपी निदेशक अजय कुमार झा ने कहा कि उपयोगिता भेजने मात्र से काम नहीं चलेगा। बैंक या डाकघर में अगर चेक अकारण लंबित होता है तो इसे भुगतान कराएं। यह कहा कि जब तक खाता से राशि कटेगा नहीं तब तक अगली राशि नहीं दी जाएगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से सभी सरकारी राशि निकाल कर दूसरे बैंक में जमा कराने का निर्देश दिए। गनेली शाखा के प्रबंधक के विरुद्ध शिकायत पर कार्रवाई की अनुशंसा की जा चुकी है।
बैठक में एसडीओ कौशलेन्द्र कुमार, बीडीओ रेखा कुमारी, पीओ अजय कुमार, जिला पार्षद निरंजन कुमार मिश्र, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह, कृष्णमेनन, रामस्नेही यादव, दीपक कुमार, बीबी अंगुरी सहित सभी उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।