प्रभु मार्ग से जोड़ती है सेवा की भावना
निज प्रतिनिधि, अमृतसर
सेवा की भावना ही इंसान को प्रभु मार्ग में लेकर जाती है। जो इंसान निष्काम से सेवा करता है उनको प्रभु का अनुभव जरूर होता है। उक्त प्रवचन शुक्रवार को माता लाल देवी भवन मॉडल टाउन में करवाए गए समारोह में संत सूरज प्रकाश ने भक्तजनों को दिए। उन्होंने कहा कि इंसान अपने भीतर जैसी भावना पैदा करता है, वैसा ही उसको फल मिलता है। मानव जीवन दूसरों के कल्याण के लिए है। वहीं कल्याण व्यक्ति के भीतर ज्ञान को बढ़ाता है। मंदिर में मुख्य तौर पर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी तरनतारन के प्रधान धर्मवीर अग्निहोत्री ने मां का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भुपिंदर कुमार नैयर, बख्शीश सिंह आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।