Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी काम में बाधा डालने पर प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2011 06:46 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    कुरावली : विकास क्षेत्र के ग्राम बरौलिया में बीएलओ से दो स्थानों पर बने वोटों को खारिज करने की कहने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप बीएलओ द्वारा करायी गयी रिपोर्ट के पश्चात ग्राम प्रधान ने बीएलओ पर धांधली का आरोप लगाते हुये उपजिलाधिकारी से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि विकास क्षेत्र के ग्राम बरौलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के रूप में तैनात लक्ष्मी देवी पत्‍‌नी सुनील को गांव की मतदाता सूची दुरूस्त करने हेतु प्रशासन द्वारा बीएलओ नियुक्त किया गया है। गत 23 अक्टूबर को बीएलओ के रूप में कार्य करते समय ग्राम प्रधान जयसिंह व उनके भतीजे ओमेन्द्र व हेमचंद्र द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुये थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

    रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान जयसिंह ने बीएलओ लक्ष्मी देवी पर धांधली का आरोप लगाते हुये उपजिलाधिकारी सदर को दिये प्रार्थना-पत्र में कहा कि उन्होंने बीएलओ लक्ष्मी देवी से सिर्फ इतना कहा था कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिन लोगों के वोट दो स्थानो पर बने हुये है उनके वोट गांव की मतदाता सूची से काट दिये जायें ताकि मतदाता सूची दुरूस्त हो सके कोई भी व्यक्ति दो स्थानों पर मतदान न कर सके। ग्राम प्रधान श्री यादव का कहना है कि गांव के निवासी शिवराज सिंह पुत्र जोरावर का ग्राम बरौलिया में भाग संख्या 211 क्रम संख्या 1 पर पहचान पत्र संख्या आईडीएल 0379016 पर वोट बना हुआ है। जबकि इन्हीं का जनपद एटा विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम भगीपुर भाग संख्या 96 पर क्रम संख्या 555 पर पहचान पत्र संख्या एसएक्सओ 0699165 पर पहचान पत्र बना हुआ है। इसी तरह अमरजीत पुत्र नेत्रपाल,रंजीत पुत्र नेत्रपाल, सुलेखा पत्‍‌नी सुदेश कुमार, प्रीति पुत्री नेत्रपाल, नवनीत पुत्र नेत्रपाल, नेत्रपाल पुत्र जोरावर, सुदेश पुत्र शिवराज के वोट दोनों स्थानों पर बने होने की जानकारी उक्त बीएलओ को दी थी बस इसी बात से क्रोधित होकर मेरे खिलाफ साजिशन सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है जबकि ग्राम प्रधान होने के कारण मैंने तो प्रशासन के सामने सत्यता लाने के उद्देश्य से उक्त जानकारी ग्राम की बीएलओ को दी थी। परंतु बीएलओ के परिवार का मामला होने के कारण उक्त बीएलओ ने मेरे खिलाफ सेक्टर मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार को भड़का दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर