नक्सली फरमान: करें चुनाव का बहिष्कार

चानन (लखीसराय), संसू. : पंचायत चुनाव के पूर्व चानन प्रखंड के दर्जन भर गांवों में शनिवार की रात नक्सलियों ने पोस्टर व पर्चा दीवारों, पेड़ों पर चिपका एवं सड़कों पर फेंक कर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का एलान करते हुए स्थानीय ग्रामीणों से चुनाव में भाग नहीं लेने को कहा है। नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाने एवं फेंके जाने की घटना की पुष्टि चानन थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने की है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गयी है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात के बाद प्रखंड के गोपालपुर, मननपुर बस्ती, बसुआचक, तितायचक, महेशपुर, भंडार, संग्रामपुर, महुलिया, जानकीडीह, बेलदरिया, शिवडीह, धनवह, महेशपुर सहित दर्जन भर गांवों के सरकारी विद्यालय व भवन की दीवारों, पेड़, आदि पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया। गांव जाने वाले रास्ते व खेतों में भारी संख्या में पर्चा व पोस्टर फेंके भी मिले। सभी में निवेदक भाकपा माओवादी लिख हुआ है जिसमें कहा गया है कि पंचायत चुनाव का बहिष्कार करें जल जंगल जमीन पर अधिकार हेतु संघर्ष तेज करें। दूसरे पर्चे में मुखिया, सरपंच व वार्ड मेम्बर का दरकार जन कमेटी के हाथ में हो अधिकार आदि नारे लिखे हुए थे। विदित हो कि जिन गांवों में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाये हैं उसी क्षेत्र में बन्नू बगीचा स्थित सीआरपीएफ कैंप भी है। तथा चुनाव पूर्व थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा एवं सीआरपीएफ कमाडेंट एम. राणा के नेतृत्व में जवानों ने सघन फ्लैग मार्च भी किया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।