Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हलके के विकास को 175 करोड़ रुपये की सौगात

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 06:22 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, घरौंडा : घरौंडा को उपमंडल बनाया जाएगा। उपमंडल बनने से घरौंडा क्षेत्र क

    संवाद सहयोगी, घरौंडा : घरौंडा में विधायक हर¨वद्र कल्याण के फार्म हाउस पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हलके के विकास कार्यो के लिए करीब 175 करोड़ की सौगात देने का मंच से एलान किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अराईपुरा में 57 करोड़ रुपये की लागत से एनसीसी अकादमी बनवाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही अकादमी के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। घरौंडा क्षेत्र में पिछले दो वर्षो में लगभग 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने घरौंडा के विधायक हर¨वद्र कल्याण की ओर से हलके के विकास के लिए रखी गई सभी मांगों को पूरा करते हुए कहा कि फिजीबल मांगे पूरी की जा रही हैं। किसी भी कार्य को अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।

    उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले दो वर्ष के अंदर व्यवस्था परिवर्तन व विकास कार्यो की दिशा निर्धारित की है तथा तीसरे वर्ष में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान देगी।

    उन्होंने कहा कि सरकार योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार देगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत गांवों में कौशल विकास केंद्र खोले जा रहे हैं ताकि कम पढ़े लिखे युवा भी कौशल विकास केंद्रों में प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें और निजी कंपनियों में भी अपने रोजगार के दृष्टिगत अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि घरौंडा में भी विधायक ने कौशल विकास केंद्र खुलवाया है, जिसमें 160 बच्चे प्रशिक्षण ले चुके हैं जिन्हें रोजगार भी मिल चुका है।

    विधायक हर¨वद्र कल्याण ने रखी कई मांगे

    हैफेड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। क्षेत्र के विकास के लिए कई मांगे रखी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता दरबार लगाकर संदेश दे दिया था कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है। पिछली सरकारों ने तबादलों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था लेकिन मुख्यमंत्री ने तबादला पोलिसी बनाई, जिसके तहत पारदर्शी तरीके से तबादले किए जा रहे हैं। कुटेल में कल्पना चावला मेडिकल यूनिवर्सिटी जो 178 एकड़ में बनेगी, इसके लिए मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं, मुख्यमंत्री जल्द ही अपने कर कमलों से इसका शिलान्यास करेंगे। घरौंडा में रेलवे अंडर पास जोकि शुरू हो चुका है इसके साथ ही रेलवे की जमीन में लाइन पार के लगभग 22 गांवों के लिए रास्ता बनाने के लिए रेलवे को 15 करोड़ रुपये हरियाणा सरकार की ओर से जमा करवाया जा रहा है, यह कार्य अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की सब-डिविजन भी घरौंडा में लाई गई है,जिसकी काफी लंबे समय से मांग थी। विधायक ने कहा कि बच्चों की अधिकता को देखते हुए घरौंडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का एक और नया भवन तैयार किया जा रहा है, जो कि आगामी चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक ने यह भी बताया कि समूचे हरियाणा प्रदेश में पांच एसटीपी बनाए जा रहे हैं, जिनमें से एक घरौंडा में निर्माणाधीन है।

    पहली बार चुनी पढ़ी लिखी पंचायतें

    मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश ¨सह विर्क ने कहा कि हरियाणा सरकार के ऐतिहासिक निर्णय से प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतों का चुनाव हुआ है। जिनमें ना केवल दसवीं पास बल्कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट भी सरपंच बने है और जो महिलाओं के लिए पंचायत चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, उसके विरुद्ध 43 फीसद महिलाएं जनप्रतिनिधि के रूप में चुनकर आगे आई हैं। इससे पहले नीलोखेड़ी के विधायक एवं बीजेपी के जिलाध्यक्ष भगवान दास कबीरपंथी ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाए।

    इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आइडी स्वामी, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र ¨सह, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, पूर्व मंत्री शशीपाल मेहता, पूर्व विधायक रेखा राणा, पूर्व विधायक उदय ¨सह दलाल, खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय भाटिया, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला बैरागी, जिला बीजेपी की महिला ¨वग की अध्यक्ष मीना कांबोज, जिला परिषद सदस्य मीना चौहान, चंचल राणा, रामकुमार आर्य, भगवान दास अग्गी, राजकुमार पालीवाल, र¨वद्र त्यागी, क¨वद्र राणा, विपिन मान, जयपाल शर्मा, बालकिशन शर्मा, राजबीर शर्मा, योगेंद्र राणा, कुलदीप शर्मा, महेंद्र जिंदल, अशोक भंडारी, रजनी चुघ, राजकमल, महेंद्र चौहान, मेहर ¨सह कलामपुरा के अलावा जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मंदीप ¨सह बराड़, एसपी पंकज नैन, आयुक्त नगर निगम आदित्य दहिया, एडीसी प्रियंका सोनी व एसडीएम योगेश कुमार मौजूद रहे।