Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाली और सड़क पर भरा पानी, निकलना मुश्किल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 11:18 PM (IST)

    कौशांबी। पन्नोई गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा है। कहीं पड़ोसी ने पानी रोक रखा है तो कहीं सफाई

    नाली और सड़क पर भरा पानी, निकलना मुश्किल

    कौशांबी। पन्नोई गांव की गलियों में गंदगी का अंबार लगा है। कहीं पड़ोसी ने पानी रोक रखा है तो कहीं सफाई कर्मचारी के न आने से सफाई नहीं हो रही है। गांव के अधिकतर हिस्से में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इसकी सफाई के लिए ग्रामीण भी उदासीन हैं और प्रधान भी कुछ नहीं करवा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्नोई गांव की गई गलियां सकरी हैं। घरों से पानी निकासी का उचित इंतजाम नहीं है। कई लोगों ने घर में सबमर्सिबल पंप लगवा लिया है। उसका पानी वह अक्सर सड़क पर बहाते हैं। लोग नालियों की सफाई कराने के बजाय अपना घर ऊंचा करवा रहे हैं। लंबे समय से ग्रामीण गंदगी की समस्या झेल रहे हैं। गंदगी और बजबजाती नालियां मोहल्ले की पहचान बन गई है। शिकायत बावजूद जलनिकासी और सफाई को समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। खासकर दलितों के इलाकों में गंदगी ज्यादा है। बारिश के दिनों में हालत और भी बदतर हो जाएंगे। इस गांव की मुख्य सड़क भी सालों से खराब है। हालात ऐसे हैं कि उधर से गुजरना मुश्किल होता है। आए दिन लोग में इसमें गिरकर चोटिल हो रहे है। इस समस्या के कुछ जिम्मेदार गांव के लोग हैं तो कुछ प्रशासन। फिलहाल उधर से गुजरने वालों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शौचालय आवंटन की सूचना तो आ गई निर्माण नहीं कराया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner